WORLD BEST STORY here you will find Health, Earning, Horror, Devotional, Bollywood, Innovation, Technology, and Offers Articles

Breaking

Beauti tips लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Beauti tips लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, मई 26, 2020

मंगलवार, मई 26, 2020

It is necessary to take care of such face in hindi (जरुरी है ऐसे चेहरे की देखभाल)

4 KEY STEPS IN A DAILY SKINCARE ROUTINE



चेहरा अगर बेदाग और आकर्षक हो तो सभी की निगाहे खींच जाती है कुछ लोगो को ये प्राकृतिक रूप से मिल जाता है जिन्हे ज्यादा देख भाल की जरुरत नहीं पड़ती पर कुछ लोगो को ज्यादा देखभाल की जरुरत पड़ती है तभी चेहरा हमेशा सुन्दर और बेदाग़ बना रहता है त्वचा शरीर की सबसे ऊपरी परत है, अगर यह स्‍वस्‍थ रहेगी तो आप हेल्‍दी दिखेंगे। अगर आपकी त्‍वचा अच्‍छी है तो आप अपने उम्र से अधिक जवां दिखते हैं। त्वचा की सही तरीके से देखभाल कर त्वचा की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकता है। अपनी त्‍वचा को निखारने के लिए पहले ये जानना जरूरी है कि आपकी त्वचा कैसी है? त्वचा सामान्य तौर पर त्‍वचा तीन तरह की होती है- शुष्‍क त्‍वचा, तैलीय त्‍वचा व सामान्‍य त्‍वचा। इन तीनों त्वचा की देखभाल अलग-अलग तरह से होती है। शुष्क त्वचा धूल-प्रदूषण से और अधिक सूखी हो जाती है जिस कारण घर से निकलने से पहले मॉइशचराइजर लगाना जरूरी है। इससे त्‍वचा की नमी बरकरार रहती है। लेकिन तैलीय त्‍वचा को मॉइश्‍चराइजर की जरूरत नहीं पड़ती।

आईये जानते है रोज थोड़ी सी देखभाल से हम कैसे अपने चेहरे को सवस्थ और सुन्दर रख सकते है

अपने डेली रूटीन में रोज सबसे पहले फेसवास से चेहरा साफ़ करे फिर चेहरे पर टोनर लगाए उसके बाद अपनी डेली क्रीम लगाए और अंत में सनस्क्रीम जरूर लगाए

फेसवास क्यों है जरूरी--चेहरे की सवस्थ तवचा के लिए चेहरा साफ़ करना बहुत जरुरी है चेहरे की कोमलता बनाये रखने के लिए चेहरे पर कभी साबुन ना लगाए क्युके साबुन बहुत हार्ड होता है साबुन लगाने से चेहरे के पोषक तत्व ख़त्म हो जाते है इसलिए चेहरा हमेशा माइल्ड फेसवास से साफ़ करे या फिर ऐसे साबुन से धोये जो सिर्फ चेहरे के लिए ही बना हो माइल्ड फेसवास लगाने से आपके चेहरे की कुदरती नमी बानी रहती है ज्यादा हार्ड फेसवास लगाने से चेहरा ड्राई हो जाता है ऑयली स्किन के लिए निम् फेसवास या जेल फेसवास या फिर मिंट फेसवास इस्तेमाल करे और ड्राई स्किन के लिए आप केसर,दूध और शहद वाला फेसवास इस्तेमाल करे और डेड स्किन टेनिंग के लिए स्क्रब वाला फेसवास इस्तेमाल करे.चेहरा धोने के बाद चेहरे को जिस भी कपडे से पोछे लेकिन चेहरा सूखते समय चेहरे को ज्यादा न रगड़े इससे हलके हलके हाथो से पोछे क्युके चेहरे की स्किन बहुत नाजुक होती है इसलिए ज्यादा रगड़ने से चेहरा चील सकता है.

 
टोनर क्यों है जरुरी --फेस टोनर स्किन केयर रूटीन का एक जरुरी हिस्सा है टोनर स्किन को सामान्य बनाये रखता है ये आपके स्किन को साफ़ कर चमक दार बनाता है साथ ही आपके चेहरे के PH level को मेंटेन करता है और आपके चेहरे पर बेकार हो चुके कोशिकाओं की मरम्मत करता है सबसे पहली चीज टोनर आपके स्किन के रोम छिद्रो को टाइट करता है इससे आपकी स्किन काफी जवां लगती है.स्किन का PH level ज्यादा या कम हो तो स्किन पर पिम्पल आजाते है इसलिए टोनर चेहरे के लिए ज्यादा जरुरी है क्युके टोनर स्किन का PH level बनाये रखता है जब आप टोनर के बाद क्रीम या मॉइश्‍चराइजर लगते है तो फेस टोनर आपकी मॉइश्‍चराइजर या क्रीम को लॉक कर देता है जिससे आपकी स्किन का टेक्सचर काफी अच्छा दीखता है साथ ही इससे डल नहीं लगती.स्किन केयर प्रोड्कट को हाइड्रेटिंग जरूर होना चाहिए बहुत सारा मेकअप और धूल मिटटी से स्किन रूखी और बेजान हो जाती है इसलिए फेस टोनर का इस्तेमाल बहुत जरुरी है ये आपके चेहरे को हाइड्रेट करता है इससे स्किन मुलायम बानी रहती है अगर आपकी स्किन में बहुत ज्यादा तेल बनता है तो इससे रोम छिद्र बंद हो जाते है जिससे एक्ने की समस्या हो सकती है इससे बचने के लिए रोज टोनर जरूर लगाए इससे आपकी स्किन आयल फ्री रहती है.आपकी सिन हर दिन धूल और गंदगी के चपेट में आती है इसलिए जरुरी है की आप फेस टोनर लगाए फेस टोनर गंदगी को आपके चेहरे के अंदर जाने से रोक देता है.अगर आपकी स्किन बुझी बुझी सी लगती है तो टोनर जरूर लगाए इससे आपका चेहरा चमकदार और स्वस्थ दिखेगी हर रोज चेहरा धोने के रुई की मदद से या फिर स्प्रे से या फिर हाथो की मदद से टोनर अपने चेहरे पर जरूर लगाए याद रखे टोनर हलके हाथो से ही लगाए कभी टोनर को चेहरे पर रगड़े नहीं टोनर लगाने के २ या ३ मिनट बाद ही चेहरे पर क्रीम लगाए इस्त्ने समय में टोनर चेहरे पर अशनि से मिल जाता है.

क्रीम क्यों  है जरुरी --आज भी ऐसी बहुत सी महिलाये है जो कोई क्रीम अपने चेहरे पर नहीं लगाती या फिर लगाती भी है तो कोई भी क्रीम लगा लेती है पर ऐसा नहीं करना चाहिए चेहरे की कोमलता और चेहरे को सवस्थ रखने के लिए हमेशा चेहरे के हिसाब से क्रीम का चयन करे जैसे ३०साल की उम्र तक ग्लोइंग क्रीम ३०साल के बाद ग्लोइंग प्लस एजिंग क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए चेहरा अगर ऑयली है है तो उसके लिए आयल फ्री क्रीम ले और अगर चेहरा ड्राई है तो उसके लिए आयल युक्त क्रीम ले एक अच्छी क्रीम आपके चेहरे को पोषण देता है और आपका चेहरा जवां और खूबसूरत दीखता है या फिर आप एक अच्छा सा मॉइश्‍चराइजर भी इस्तेमाल कर सकती है इससे चेहरा कोमल और स्वस्थ बना रहता है.
सनस्क्रीम क्यों है जरुरी--सनस्क्रीम स्किन केयर रूटीन का सबसे जरूरी प्रोडक्ट है क्युके सन रेज़ हमारे चेहरे के लिए बहुत ही नुकसान दायक होती है जैसे सन रेज़ से स्किन कैंसर उम्र से ज्यादा बड़ा दिखना झुर्रिया आजाना और चेहरा झुलसा हुआ दिखना और सन टैन हो जाना इसलिए सनस्क्रीम जरूर लगाना चाहिए सनस्क्रीम रोज लगाना चाहिए चाहे आप घर पर हो या बाहर जा रहे हो तब भी क्योकि बाहर तो धुप होती है जब हम घर पर होते है तब दरवाजो खिड़कियों से सन रेज़ अंदर आजाती है.सनस्क्रीम हमें हर मौसम में लगाना चाहिए चाहे वह गर्मी हो या बरसात हो या ठण्ड हो क्युकी uv rays हमारे चेहरे को नुक्सान पहुँचती है.हमें सनस्क्रीम वही लेना चाहिए जिसमे ultraviolet और ultraviolet b दोनों होना चाहिए  मतलब ultraviolet aging proses और uv b मतलब ultraviolet burn process .ये दोनों ही आपके अगर आपके सनस्क्रीम में होंगे तो ये आपके एजिंग,स्किन कैंसर,सैगिंग और सन टैनिन को रोकता है.आपकी सनस्क्रीम में जितना SPF यानि सन प्रोटेक्शन पैक्टर होगा उतना ही आपको सन प्रोटेक्शन मिलेगा गोरी त्वचा और सावली त्वचा दोनों में बहुत थोड़ा सा ही फर्क होता है अगर आप घर पर है तो दोनों स्किन टाइप वालो को SPF -३० का इस्तेमाल करना चाहिए और अगर आप लगातार धुप में हो तो SPF -४० या उससे ऊपर का इस्तेमाल करे अगर आप कही बहार जारही है तो निकलने के १५ या २० मिनट पहले ही सनस्क्रीम लगा ले और सनस्क्रीम लगाने के बावजूद निकलने के पहले चेहरे और हाथ पैरो को अच्छी तरह ढक कर ही बहार निकले और हर २ घंटो में सनस्क्रीम फिर से लगाए और अगर आप घर पर है तो भी हर ३ या ४ घंटे में सनस्क्रीम फिर से लगाए.याद रखी सनस्क्रीम एक जरिया है आपके चेहरे को धुप से बचाने का इसलिए ज्यादा से ज्यादा कोसिस करे की धुप से बचे रहे.हर स्किन टाइप के लिए अलग अलग सनस्क्रीम आते है जैसे ऑयली स्किन के लिए जेल बेस्ड या आयल फ्री सनस्क्रीम लगाए और अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप क्रीम बेस्ड सनस्क्रीम लगाए अगर सेसेंटिव स्किन है तो आप बेबी सनस्क्रीम या जिस सनस्क्रीम में टाइटेनियम डाइऑक्साइड और जिन्कडाईऑक्सइड हो वही ससंक्रिम लगाए.सनस्क्रीम को आँखो के आस पास अच्छी तरह लगाए क्यों की आँखों के आस पास की स्किन  काफी सेंसटिव होती है जहा झुर्रिया जल्दी पड़ती है.याद रखे जब धुप का असर कम हो जाये तो फेसवास से सनस्क्रीम को साफ़ कर ले वर्ना आपके चेहरे के रोम छिद्र बंद हो सकते है इससे पिम्पले की समस्या हो सकती है.

imagecopyright:google.com

गुरुवार, मई 21, 2020

गुरुवार, मई 21, 2020

मसूर दाल के फायदे फॉर स्किन


हमारे रसोई में ऐसे कई इंग्रीडिएंस है जो गुणों का खजाना है जिनका इस्तेमाल न हमारी सेहत के लिए अच्छे होते है बक्लि हमारे स्किन के लिए भी गुणकारी होते है बाजार में आजकल हर तरह के प्रोडक्ट मौजूद है जो हमारे स्किन को गोर व् सुन्दर बनाते है पर साथ ही इनके साइड इफेक्ट भी होते है और ये बहुत महंगे भी होते है घरेलु इंग्रीडिएंस की बात ही अलग है ये पूरी तरह से नेचुरल होते है और इससे हमारे स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होता अगर आप काम दाम में चेहरे पर निखार लाना चाहते है तो आपको अपने किचन का रुख करना होगा भारत में प्राचीन से ही आयुर्वेद और प्राचीन घरेलु चीजों का चलन है जैसे बेसन चेहरे के लिए,मेथी बालों के लिए,दूध और हल्दी सेहत के लिए ऐसे ही कई और चीजे जिन्हे इस्तेमाल करके हम अपने चेहरे के साथ साथ अपने शरीर को भी सवस्थ बना सकते है आज हम मसूर की दाल के बारे में जानेंगे जो खाने में तो स्वादिस्ट होता ही है साथ ही साथ ये हमारे स्किन के लिए भी बहुत अच्छा है|इसमें मौजूद कई तरह के तरह के मिनरल्स,विटामिन्स,एंटीऑक्सीडेंट स्किन के लिए बिलकुल सेफ और हेल्दी होता है|मसूर दाल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है इसके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन में नै चमक देख सकते है ये आपकी स्किन को दाग धब्बो से दूर करता है यह एक्सफ्लोएटर की तरह काम करता है जो पिग्मेंटेशन काम करता है

ऐसे करे इस्तेमाल

१-मसूर दाल पॉवडर में दूध मिलाकर इस्तेमाल करे इससे चेहरे की डेड स्किन,पल्यूशन,एक्स्ट्रा आयल निकल जाती है और चेहरे में नै चमक आती है इस पैक को हप्ते एक बार जरूर इस्तेमाल करना चाहिए|

२-जिन लोगो की स्किन ड्राई होती है उन्हें मसूर की दाल को पीसकर उसमे शहद मिलकर चेहरे पर लगाना चाहिए इसे १५मिनट तक चेहरे पर लगाए फिर चेहरा धो ले चेहरे की डेड स्किन ख़त्म हो जाएगी|

३-दाल में दूध और अंडे का सफ़ेद भाग मिला कार पेस्ट बना ले फिर इसे चेहरे पर लगाए और सूखने दे यह पैक चेहरे पर कसवत लाने में मदद करता है|मसूर की दाल का इस्तेमाल एंटी-एजिंग पैक के लिए भी किया जा सकता है जिसमे पाउडर के साथ सूखे मेवे का पाउडर भी मिलाया जा सकता है जैसे इसमें अखरोट का पाउडर या बेसन भी मिला सकते है यह स्किन का टैन निकलने के लिए भी फायदेमंद होगा|

४-ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स निकलने के लिए भी मसूर दाल रामबाण इलाज है लेकिन इसका इस्तेमाल सप्ताह में एक बार ही करना चाहिए वार्ना ज्यादा इस्तेमाल से चेहरे का आवश्यक आयल भी शोख लेता है मसूर की दाल स्किन को कसावट लाती है और एकिन को ड्राई भी करती है इसलिए इसके इस्तेमाल के बाद चेहरे को मॉस्चोराइज जरूर करे|

५-एक कटोरी में पीसी हुई मसूर दाल और बेसन डालकर मिलाये फिर इसमें हल्दी डालकर इन तीनो चीजों को मिला ले अब इसमें दही मिलाये इस पैक को चेहरे पर लगाए इससे चेहरे में निखार आएगा|

६-गेंदे के फूल की पत्तिया को एक चमच्च पानी डालकर पीस ले एक कटोरी में पीसी हुई मसूर दाल ले और पीसी हुई गेंदे की पत्तिया इसमें मिला ले और चेहरे पर लगाए इसे  एक एंटी ऐजिंग पैक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है  

७-एक चमच्च मसूर दाल के पेस्ट में २ चम्मच कच्चा दूध और एक चुटकी हल्दी और कुछ बुँदे नारियल तेल की मिलकर अच्छी तरह इसका पेस्ट बना ले फिर इसे चेहरे पर लगाए ५मिनट तक इसे सूखने दे फिर इसे स्क्रब की तरह चेहरे से साफ़ कर ले ये फेस पैक हर तरह के स्किन टाइप के लिए है चुकी इसमें नारियल तेल और कच्चा दूध मिला होता है इससे स्किन ड्राई नहीं होगी अतः आप इस पैक को रोज इस्तेमाल कर सकती है|

८-मसूर दाल के पेस्ट में कुछ बुँदे बादाम के तेल की और एक चमच्च कच्चा दूध मिला कर लगाने से ड्राई स्किन में राहत मिलती है|

९-मसूर दाल में थोड़ा सा ग्लिसरीन और बादाम का तेल और गुलाब जल मिलाकर लगाने से मुहसो से रहत मिलती है|

ध्यान रखे ये बाते 

अगर आपके चेहरे पर एक्ने है रेसेस है या एलर्जी है तो इसे चेहरे पर अप्लाई न करे

जिन लोगो की स्किन सेंसटिव है और ज्यादा ड्राई है उन्हें इससे बचना चाहिए  
गुरुवार, मई 21, 2020

आसानी से पाए सुन्दर गोरी त्वचा

त्वचा की देखभाल रोजमर्रा जीवन में बहुत जरुरी  है। यह त्वचा के प्राकृतिक चमक और सौंदर्य को बनाये रखने के लिए बहुत जरूरी है चाहे वह कोई स्त्री हो या पुरुष।
अनन्त सौंदर्य पत्रिकाएं हैं और बहुत से महंगे प्रोडक्ट्स है जो आपको सौंदर्य प्रसाधनों में आकर्षित करती हैं, लेकिन उनके बारे सही जानकारी होनी बहुत आवशयक है नहीं तो उन प्रसाधनों के प्रयोग से कोई लाभ नहीं होगा और उल्टा अगर कोई साइड इफ़ेक्ट हो गया तो और मुश्किल और अगर  प्राकृतिक उपचार की बात करे तो न तो ये महंगे होते है और नाही इनका कोई साइड इफ़ेक्ट होता है इस सूरत में प्राकृतिक उपचार और प्रथाएं अंतिम उपाय की तरह लगती हैं। प्राकृतिक उपचार बहुत प्रभावी होते हैं और आपको चमकते और सुंदर चेहरे दे सकते हैं। आपके चेहरे पर उस चमक को वापस लाने के लिए आइये हम जानते है कुछ  प्राकृतिक सौंदर्य उपाय के बारे में--------
विटामिन इ कैप्सूल--बाजार में मिलने वाले ज्यादातर सौंदर्य प्रशाधन में विटामिन इ का इस्तेमाल होता है क्युके इसके फायदे बहुत है विटामिन इ चेहरे के साथ साथ हमारे बालो के लिए भी बहुत लाभकारी होता है अभी बात हम चेहरे की करते है तो अगर आपको स्किन डिस्कलरेशन की प्रॉब्लम है तो विटामिन इ का कैप्सूल आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होने वाला है ये चेहरे की रंगत को एक सामान बनता है आइये जानते है इसके अलग अलग इस्तेमाल के बारे में...

डार्क सर्कल के लिए-एक कैप्सूल को लेकर  किसी पिन से छोटा सा छेद करके उसका तेल निकल ले और फिर उस तेल को आँखों के चारो तरफ लगा ले इसे रात भर लगा रहने दे इसका प्रयोग तब तक करे जब तक आपके डार्क सर्कल न ख़तम हो जाये याद रखे विटामिन इ प्रयोग हमेशा रात को करे क्युके इसका तेल बहुत गाढ़ा होता है जो लगाने के बाद चेहरा बहुत चिपचिपा लगता है.

ग्लोइंग स्किन के लिए-विटामिन इ का इस्तेमाल हम घर पर क्रीम बनाकर भी कर सकते है २ विटामिन इ के कैप्सूल का तेल निकाल कर २ चम्मच एलोविरा जेल में मिलकर फिर उसमे थोड़ा सा ग्लिसरीन ले इन तीनो को अच्छी तरह मिला ले इस क्रीम को आप दिन में मॉइस्चुराइजर की तरह या फिर नाईट क्रीम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है आप चाहे तो एक सप्ताह का क्रीम बनाकर फ्रिज में रख सकती है इसके रोज इस्तेमाल से चेहरा गोरा होगा और खुश्क त्वचा से भी राहत मिलेगी इसमें तीनो चीजे बहुत लाभकारी है एलोविरा जेल और ग्लिसरीन हमारे डेड स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है 

झुर्रियों के लिए उपाय-विटामिन इ का इस्तेमाल झुर्रियों को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है आधा चम्मच बादाम तेल में या जैतून के तेल में एक कैप्सूल मिला कर रात को चेहरे पर लगा ले सुबह ठन्डे पानी से चेहरा धो ले इसके रोज इस्तेमाल से काफी हद तक झुर्रियों से बचा जा सकता है
विटामिन इ के अनगिनत फायदे है चेहरे के लिए इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए

बादाम का तेल-आधा चम्मच तेल में चुटकी भर नमक डाल कर चेहरे पर गोलाकार गति में हलके हाथो से मालिस करे ये एक प्राकृतिक स्क्रब की तरह काम करता है इसके इस्तेमाल से चेहरे के सारे डेड सेल्स निकाल जायेंगे और चेहरा बिलकुल साफ़ दिखेगा और चेहरे पर नमी बी बानी रहेगी पर इसका इस्तेमाल ४ या ५ दिन बाद बाद ही करे ये एक स्क्रब होता है और स्क्रब का इस्तेमाल रोज नहीं करना चाहिए
टमाटर-टमाटर में बहुत सारा एंटीऑक्सीडेंड पाया जाता है जो हमारे चेहरे के लिए बहुत अच्छा होता है आधे टमाटर को पीस कर उसमे एक चम्मच शहद मिला ले फिर इसे पुरे चेहरे पर लगाए जब यह सुख जाये तो ठन्डे पानी से चेहरा साफ़ कर ले या फिर आप टमाटर को आधा काट कर हलके हलके चेहरे पर मालिस बी कर सकती है दोनों ही रूप में यह कारगर साबित होगा इससे चेहरे पर निखार आता है

निम्बू और खीरा-स्वाभाविक रूप से ब्लैकहेड को हटाने और एक बेहतर त्वचा रखने के लिए,खीरा या फिर ककड़ी के रस और नींबू का रस बराबर मात्रा में पेस्ट तैयार करें। स्नान करने से पहले इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। अपनी त्वचा को कम से कम दस मिनट तक अवशोषित करने दें। नियमित उपयोग के साथ आप के ब्लैकहेड निकाल जायेंगे और आपके चेहरे की त्वचा टोन होगी।

प्राकृतिक फेस पैक-यदि आपकी त्वचा शुष्क है ,तो मैश किए हुए मस्कमेलन, कद्दू, ककड़ी और तरबूज के बराबर मात्रा का पेस्ट तैयार करें। दूध क्रीम के साथ बनाये इस  मिश्रण को  अपने चेहरे पर लगाए इस  पेस्ट को एक घंटे तक सूखने के लिए छोड़ दें फिर सादे पानी से धो दे। यह सूखी त्वचा को दूर करता है, जिससे आपकी त्वचा सुन्दर और स्वस्थ दिखती है

खुले रोम छिद्र-पतली स्लाइस में एक सेब काट ले इन्हें चेहरे पर रखें और 15 मिनट तक छोड़ दें। ये अतिरिक्त तेल को सूखते हैं और छिद्रों को बंद करने में मदद करते हैं।या फिर  आप सेब छीलकर , शहद, सिरका, और मल्टीनी मिट्टी का पेस्ट भी बना सकते हैं। 30 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगाए  और गुलाब के पानी से साफ़ कर ले । इससे आपकी त्वचा में कसावट आएगी और त्वचा चमकदार बनेगी

शहद और निम्बू-निम्बू विटामिन सी पाया जाता है जो हमारी स्किन के लिए बहुत लाभदायक होता है विटामिन सी से चेहरे पर चमक आती है और चेहरा गोरा होता है पर निम्बू को कभी भी सीधे चेहरे पर नहीं लगाए नहीं तो आपकी स्किन जल सकती है हमेशा निम्बू का रस किसी अन्य चीज के साथ मिला कर लगाए|एक चम्मच शहद में ३से ४ बून्द निम्बू का लेकर मिला ले फिर निम्बू के छिलके से इसे चेहरे पर हलके हाथो से मालिस करके इस प्रक्रिया का प्रयोग आप शरीर में जहा काले धब्बे हो वहां कर सकते है इससे वह की त्वचा साफ़ हो जाएगी इसका इस्तेमाल रोज करे चेहरे का रंग निखार जायेगा और दाग धब्बो से छुटकारा मिलेगा
आलू का फेस पैक-आधा कटा हुआ आलू अपने चेहरे पर हलके हाथो से गोलाकार गति में रगड़े या फिर आलू को छीलकर उसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाए इससे डार्क सर्कल भी ख़त्म होंगे और चेहरा गोरा होगा

दही-दही का फेस पैक रूखी तवचा के लिए बहुत फायदे मंद होता होता अपने चेहरे के हिसाब से दही लेले उसमे एक चम्मच शहद मिला ले और चेहरे पर लगाए इससे चेहरा चमकेगा और रूखी त्वचा से छुटकारा मिलेगा

कच्चा दूध-जिनकी त्वचा ऑयली है उन्हें कच्चे दूध से चेहरे की मालिश करनी चाहिए ये स्किन को टाइट करता है और आपके चेहरे से एक्स्ट्रा आयल को ख़त्म कर देता है
           एलोवेरा जेल-एलोवेरा जेल हर रूप में हमारी स्किन के लिए अच्छा होता है या फिर आप इसे ऐसे ही चेहरे पर लगाए या फेस पैक में मिला कर लगाए एलोवेरा जेल हमेशा चेहरा निखारने का काम करता है आप इसे रात को सोते समय भी चेहरे पर लगा सकते है ये एक नाईट क्रीम के रूप में भी काम करता है एलोवेरा जेल से चेहरा निखरता तो है ही साथ में चेहरे में कसावट अति है और झुर्रियों से छुटकारा मिलता है

ये तो रही दोस्तों कुछ ख़ास घरेलु उपाय जिससे चेहरे की साड़ी परेशानी दूर हो जाएगी पर अगर आपका शरीर अंदर से स्वस्थ नहीं होगा तो कोई भी क्रीम या उपाय आपके चेहरे को नहीं निखार सकती आप चाहे कितने महंगे क्रीम लगा ले या कोई भी उपाय कर ले इसलिए जरूरी है के आप स्वस्थ भोजन खाये और ताजे फल खाये और दिन में ८ ग्लास पामी पिए पानी सही मात्रा में पिने शरीर की सारी गंदगी बाहर आती है और पानी हमारे चेहरे के लिए अपितु हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है सिर्फ दो दिन आप सही मात्रा में पानी पीकर देखिये खुद बी खुद आपका चेहरा निखरने लगेगा जितना ज्यादा हो सके पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करे    

image copyright:google.com