1-फिल्मो के साथ साथ करीना कपूर अब करेंगी ये भी काम
करीना कपूर एक बहुत ही उम्दा कलाकार है सं २००० से उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत की उनकी पहली फिल्म रिफ्यूजी थी शुरुआत में उनकी साडी फिल्मे फ्लॉप होती गई फिर धीरे धीरे उनकी फिल्मे हिट होती गई उनकी एक फिल्म चमेली में उन्होंने एक देह व्यापार करने वाली लड़की का रोल किआ था इस फिल्म में उनके रोल को बहुत पसंद किआ गया और उन्हें इस रोल के फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला करीना कपूर में एक खाशियत है वो जो भी फिल्म में अभिनय करती है उस रोल में वो पूरी तरह ढल जाती है अपने अभिनय को निभाने के लिए हर वो कोशिश करती है जिससे उनके अभिनय में जान आ जाये उन्होंने कई हिट फिल्मो में काम किया जैसे जब वे मेट,चमेली,कभी खुसी कभी गम और कई अन्य फिल्मे इतनी अलग अलग तरह की भूमिकाय करने के बाद उन्हें बहुमुखी प्रतिभा की धनि अभिनेत्री के रूप में जाना जाने लगा उनकी शादी जाने माने अभिनेता शैफ अली खान से हुआ जिसके बाद भी उनका फ़िल्मी करियर जारी रहा फिर उनकी लाइफ में तैमूर अली खान आये जो की उनके बेटे है तैमूर का जन्म २०दिसम्बर २०१६ को हुआ उसके बाद वो कुछ समय तक फिल्मो से दूर रही वीरे दी वेडिंग में उन्होंने कमबैक किया और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की अब खबर यह है की करीना कपूर एक नए प्लेटफ़र्म पे काम करने जा रही है फिल्मो के साथ साथ करीना कपूर अब रेडिओ में भी एक शो करेंगी जिसको लेकर वो बहुत उत्सुक और खुस है उनके लिए ये एक नया अनुभव होगा इस शो में "कलिंग"की तरह करीना कपूर लोगो से बात करेंगी और उनकी परेशानिया सुनेंगी करीना का कहना है "ये मेरे लिए इस नए प्लेटफ़र्म पर शुरुआत करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा|मई अपना पहला रेडिओ शो करने जा रही हु और मई लोगो से बात करने के लिए काफी उत्शहित हु"
2-बॉलीवुड के ये अभिनेता १ शादी में जाने के चार्ज करते है इतने पैसे
कभी किसी शादी में अगर कोई अभिनेता या अभिनेत्री को आमंत्रित किया जाये तो वो शादी चर्चाओं में बानी रहती है तो क्या आपको पता है किसी शादी में जाने के लिए स्टार कितने रूपए लेते है आईये जानते है
रणवीर सिंह--रणवीर सिंह एक जाने माने कलाकार है अभी हाल ही में उनकी फिल्म पद्मावत में उनके रोल को बहुत सराहा गया इस फिल्म में उनका रोल काफी हिट था इस फिल्म में उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी का रोल किया था जिसकी वजह से वे काफी चर्चाओं में रहे ये तो रही इनकी रील लाइफ यहाँ हम बात कर रहे है अगर वे किसी शादी में जाते है तो कितना चार्ज करते है एक शादी में जाने के लिए रणवीर सिंह २ से ३ करोड़ रूपए लेते है.
अमीर खान--अमीर खान एक ऐसे अभिनेता है जो साल में एक मूवी करते है और ज्यादातर वो मूवी हिट होती है जिसका कारण उनका दमदार अभिनय होता है वैसे तो ये सबसे बीजी अभिनेता है अगर इन्हे कोई शादी में बुलाये तो ये अगर खली हो तो फ्री में ही आजाये पर अगर इनके पास टाइम नहो तो ये एक शादी में जाने के ४ करोड़ लेते है.
शाहरुख खान--शाहरुख खान एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने अकेले ही अपना इतना बड़ा नाम बनाया है आज उनका नाम बहुत बड़े बड़े कलाकारों में शामिल है आपको बता दे की शाहरुख खान किसी शादी में जाने के लिए ७ करोड़ लेते है.
सलमान खान--सलमान खान की फिल्मो की फीस बहुत ज्यादा होती है हाल ही में बिग बॉस के लिए उन्होंने १९ करोड़ की मांग की थी पर उनको किसी कारण उससे कम में ही समझौता करना पड़ा तो फिर उनके कीसी शादी में जाने का चार्ज कैसे काम होगा सलमान खान ऐसे अभिनेता है जो किसी शादी में जाने के ८ से १० करोड़ लेते है|
3-शहीद कपूर ने कहा" पिता बनना है सर्वोपरि"
अभिनेता शहीद कपूर के घर हाल ही में एक नन्हा मेहमान आया उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने उनके दूसरे बच्चे को जन्म दिया शहीद कपूर के घर में इस समय खुसियो का माहौल है शहीद कपूर अपने परिवार में काफी बीजी है जिससे वे अपनी नयी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के प्रमोशन के लिए भी समय नहीं निकाल पा रहे ये फिल्म २१ सितम्बर को रिलीज होनी है शहीद कपूर इन कुछ दिनों कुछ परेशां रहे उनकी बेटी मिश्रा को बहुत तेज बुखार था जिसकी वजह से वे परिवार में बीजी रहे.शहीद कपूर की बेटी हालही में मिश्रा २ साल की हुयी है कुछ दिनों से उसकी तबियत ख़राब चल रही थी शहीद इसी वजह से परिवार में बीजी थे शहीद का कहना है"पिछले कुछ दिन बहुत मुश्किल रहे मिश्रा की बहुत तेज बुखार रहा और इसी समय जायन का भी जन्म हुआ फिल्म का प्रचार नहीं कर सका फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के रिलीज होने में सिर्फ ९ दिन है लेकिन पिता बनना सर्वोपरि है उम्मीद है जल्द ही प्रचार में शामिल हो जाऊ"
IMAGE COPYRIGHT:GOOGLE.COM
गुरुवार, मई 21, 2020
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.