गुरुवार, मई 21, 2020
Bollywood news
करीना कपूर एक बहुत ही उम्दा कलाकार है सं २००० से उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत की उनकी पहली फिल्म रिफ्यूजी थी शुरुआत में उनकी साडी फिल्मे फ्लॉप होती गई फिर धीरे धीरे उनकी फिल्मे हिट होती गई उनकी एक फिल्म चमेली में उन्होंने एक देह व्यापार करने वाली लड़की का रोल किआ था इस फिल्म में उनके रोल को बहुत पसंद किआ गया और उन्हें इस रोल के फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला करीना कपूर में एक खाशियत है वो जो भी फिल्म में अभिनय करती है उस रोल में वो पूरी तरह ढल जाती है अपने अभिनय को निभाने के लिए हर वो कोशिश करती है जिससे उनके अभिनय में जान आ जाये उन्होंने कई हिट फिल्मो में काम किया जैसे जब वे मेट,चमेली,कभी खुसी कभी गम और कई अन्य फिल्मे इतनी अलग अलग तरह की भूमिकाय करने के बाद उन्हें बहुमुखी प्रतिभा की धनि अभिनेत्री के रूप में जाना जाने लगा उनकी शादी जाने माने अभिनेता शैफ अली खान से हुआ जिसके बाद भी उनका फ़िल्मी करियर जारी रहा फिर उनकी लाइफ में तैमूर अली खान आये जो की उनके बेटे है तैमूर का जन्म २०दिसम्बर २०१६ को हुआ उसके बाद वो कुछ समय तक फिल्मो से दूर रही वीरे दी वेडिंग में उन्होंने कमबैक किया और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की अब खबर यह है की करीना कपूर एक नए प्लेटफ़र्म पे काम करने जा रही है फिल्मो के साथ साथ करीना कपूर अब रेडिओ में भी एक शो करेंगी जिसको लेकर वो बहुत उत्सुक और खुस है उनके लिए ये एक नया अनुभव होगा इस शो में "कलिंग"की तरह करीना कपूर लोगो से बात करेंगी और उनकी परेशानिया सुनेंगी करीना का कहना है "ये मेरे लिए इस नए प्लेटफ़र्म पर शुरुआत करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा|मई अपना पहला रेडिओ शो करने जा रही हु और मई लोगो से बात करने के लिए काफी उत्शहित हु"
2-बॉलीवुड के ये अभिनेता १ शादी में जाने के चार्ज करते है इतने पैसे
कभी किसी शादी में अगर कोई अभिनेता या अभिनेत्री को आमंत्रित किया जाये तो वो शादी चर्चाओं में बानी रहती है तो क्या आपको पता है किसी शादी में जाने के लिए स्टार कितने रूपए लेते है आईये जानते है
रणवीर सिंह--रणवीर सिंह एक जाने माने कलाकार है अभी हाल ही में उनकी फिल्म पद्मावत में उनके रोल को बहुत सराहा गया इस फिल्म में उनका रोल काफी हिट था इस फिल्म में उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी का रोल किया था जिसकी वजह से वे काफी चर्चाओं में रहे ये तो रही इनकी रील लाइफ यहाँ हम बात कर रहे है अगर वे किसी शादी में जाते है तो कितना चार्ज करते है एक शादी में जाने के लिए रणवीर सिंह २ से ३ करोड़ रूपए लेते है.
अमीर खान--अमीर खान एक ऐसे अभिनेता है जो साल में एक मूवी करते है और ज्यादातर वो मूवी हिट होती है जिसका कारण उनका दमदार अभिनय होता है वैसे तो ये सबसे बीजी अभिनेता है अगर इन्हे कोई शादी में बुलाये तो ये अगर खली हो तो फ्री में ही आजाये पर अगर इनके पास टाइम नहो तो ये एक शादी में जाने के ४ करोड़ लेते है.
शाहरुख खान--शाहरुख खान एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने अकेले ही अपना इतना बड़ा नाम बनाया है आज उनका नाम बहुत बड़े बड़े कलाकारों में शामिल है आपको बता दे की शाहरुख खान किसी शादी में जाने के लिए ७ करोड़ लेते है.
सलमान खान--सलमान खान की फिल्मो की फीस बहुत ज्यादा होती है हाल ही में बिग बॉस के लिए उन्होंने १९ करोड़ की मांग की थी पर उनको किसी कारण उससे कम में ही समझौता करना पड़ा तो फिर उनके कीसी शादी में जाने का चार्ज कैसे काम होगा सलमान खान ऐसे अभिनेता है जो किसी शादी में जाने के ८ से १० करोड़ लेते है|
3-शहीद कपूर ने कहा" पिता बनना है सर्वोपरि"
अभिनेता शहीद कपूर के घर हाल ही में एक नन्हा मेहमान आया उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने उनके दूसरे बच्चे को जन्म दिया शहीद कपूर के घर में इस समय खुसियो का माहौल है शहीद कपूर अपने परिवार में काफी बीजी है जिससे वे अपनी नयी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के प्रमोशन के लिए भी समय नहीं निकाल पा रहे ये फिल्म २१ सितम्बर को रिलीज होनी है शहीद कपूर इन कुछ दिनों कुछ परेशां रहे उनकी बेटी मिश्रा को बहुत तेज बुखार था जिसकी वजह से वे परिवार में बीजी रहे.शहीद कपूर की बेटी हालही में मिश्रा २ साल की हुयी है कुछ दिनों से उसकी तबियत ख़राब चल रही थी शहीद इसी वजह से परिवार में बीजी थे शहीद का कहना है"पिछले कुछ दिन बहुत मुश्किल रहे मिश्रा की बहुत तेज बुखार रहा और इसी समय जायन का भी जन्म हुआ फिल्म का प्रचार नहीं कर सका फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के रिलीज होने में सिर्फ ९ दिन है लेकिन पिता बनना सर्वोपरि है उम्मीद है जल्द ही प्रचार में शामिल हो जाऊ"
IMAGE COPYRIGHT:GOOGLE.COM
Samsung J6+ And Samsung J4+ Available On.......
सैमसंग ने गैलेक्सी J6+ और J4+ दोनों में बैक पर एक ग्लास फिनिश पेश किया है। स्मार्टफोन दोनों में 6-इंच इंफिनिटी डिस्प्ले 18: 5 पहलू रेश्यो के साथ है और इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाता है।
सैमसंग गैलेक्सी j6+ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जबकि गैलेक्सी j4+ 2 जीबी और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है । दोनों फोन माइक्रोएसडी कार्ड के साथ हैं और सैमसंग ने इसमें एक ट्विक सॉफ्टवेयर जोड़ा है जो उपयोगकर्ता माइक्रोएसडी कार्ड पर ऐप्स इंस्टॉल कर पाएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी J6+ का फ्रंट कमरा डुएल लेंस 13 एमपी प्राइमरी सेंसर और 5 एमपी सेकेंडरी सेंसर एफ/1.9 एपर्चर के साथ है। दूसरी तरफ,गैलेक्सी J4+ सिंगल लेंस 13 एमपी कैमरा एफ/1.9 एपर्चर के साथ है।
दोनों फोन डुएल सिम कार्ड और ४ वॉलेट स्लॉट अलोंग स्पोर्ट करते है सैमसंग ने बेहतर ऑडियो के लिए इन फोनों में डॉल्बी एटमोस स्पोर्ट भी जोड़ा है।
जहां तक सेल्फी कैमरे का सवाल है, गैलेक्सी J6+ 8 एमपी कैमरा के साथ आता है जबकि गैलेक्सी J4+ 5 एमपी कैमरे के साथ आता है। दोनों डिवाइस में 3,300 एमएएच बैटरी है और एंड्रॉइड 8.1 ओरेओ ऑपरेटिंग सिस्टम-आधारित टचविज़ इंटरफ़ेस पर आधारित है।
गैलेक्सी J6+ एक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है जो दाईं तरफ पावर/ वेक बटन के भीतर एकीकृत होता है। गैलेक्सी J4+ फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ नहीं आता है और इसके बजाय इसमें फेस लॉक सिस्टम दिया गया है।
IRFAAN KHAN 1967-2020
इरफ़ान खान एक महान कलाकार
इरफ़ान खान एक ऐसे कलाकार जिसके लिए करोडो लोगो के दिल में अपनी जगह बना ली थी जब वो इस दुनिया से गए हर एक को ऐसा लगा की उनका कोई अपना चला गया इरफ़ान खान का जन्म 1967 में हुआ था जब वो इस दुनिया से रुखशत हुए उनकी उम्र सिर्फ 53 साल थी शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे उनके जाने का दुःख न हो इरफ़ान खान का पूरा नाम शाहबज़ादे इरफान अली खान था पर उन्हें अपना नाम बहुत बड़ा लगता था इस वजह से बाद में उन्होंने इसे छोटा कर इरफ़ान खान कर लिया इरफ़ान खान को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था और वो बहुत अच्छा क्रिकेट खेलते भी थे और उनका सिलेक्शन एक बहुत बड़े टूर्नामेंट में भी हो गया था पर उनके घर वाले चाहते थे की वो एक प्रोफ़ेसर बने इसीलिए उन्हें गेम से हटना पड़ा इरफ़ान खान ४ भाई बहन थे इरफ़ान खान के दोस्त इरफ़ान खान के स्वभाव के बारे में बताते है की वो बहुत ही खुशमिजाज इंसान थे वो एक ऐसे कलाकार थे जो सिर्फ बोलकर ही नहीं बल्कि अपनी आँखों से भी अभिनय करते थे इरफ़ान खान अपनी प्रसंसा से बहुत डरते थे उन्हें कभी अपनी कामयाबी से घमंड नहीं हुआ वो इतनी उचाई पर पहोच कर भी जमीं से आखिर तक जुड़े रहे वो प्रतिभावानो
की खुल कर तारीफ किया करते थे
इरफ़ान खान आर्ट फिल्मो के बहुत शौकीन थे वो नसीर खान जी की एक्टिंग से बहुत प्रभावित हुए थे तभी उनके अंदर अभिनय करने शौक जगा इरफ़ान खान कालेज में छोटे मोटे अभिनय किया करने लगे इसी दौरान जयपुर में रविंद्र मंच नाटक के दौरान उन्हें किसी ने बताया की अगर आपको फिल्मो काम करना है तो उन्हें एनएसडी में एक्टिंग सीखनी पड़ेगी वो एनएसडी ज्वाइन करने जाना चाहते थे पर इसके लिए उनके घर वाले उनके खिलाफ थे पर उन्होंने सबको मना लिया और उन्होंने एनएसडी ज्वाइन कर लिया इसी दौरान उनकी मुलाकात सुतपा शिकधर से हुई और इनकी दोस्ती लव स्टोरी में बदल गई और सुतपा और उनका साथ उनके आखिर समय तक रहा इरफ़ान खान अपनी पत्नी से अपने बच्चो से बहुत प्यार करते थे 1995 में इरफ़ान खान की और सुतपा की शादी हो गई उनके दो बेटे हुए जब इरफ़ान खान एक्टिंग में संघर्ष कर रहे थे तब सुतपा जो की एक राइटर थी तब वो घर चलाया करती थी और इरफ़ान खान को बहुत सपोर्ट करती थी इरफ़ान खान ने अपने आखिर समय में एक इंटरविउ में बोला था की अगर मेरी ज़िंदगी और रही तो मै अपनी पत्नी सुतपा के लिए जीना चाहूंगा
जब वो एनएसडी में पढाई कर रहे थे तब उनकी मुलाक़ात मीरा नायर से हुई जो एक फिल्म बना रही थी सलाम बॉम्बे उसमे उन्होंने इरफ़ान खान को एक छोटा सा रोल दिया वो रोल बहुत छोटा था सिर्फ 15या 20 मिनट का जिसमे इरफ़ान खान को एक खत लिखने वाले वयक्ति के रोल करना था फिल्म तो हिट हुई पर इस फिल्म से इरफ़ान कोई पहचान नहीं मिली एनएसडी की पढाई पूरी करने के बाद 1987 में इरफ़ान खान मुम्बई चले गए इस समय तक आर्ट फिल्मो का दौर खत्म हो चूका था आर्ट फिल्मो की जगह अब मसाला फिल्मो ने लेलिया था सुनील शेट्टी शाहरुख खान और कई सुपर स्टार जो बॉलीवुड पर छाए हुए थे ये समय इरफ़ान खान के लिए काफी शंघर्ष भरा था वो लगातार प्रयास कर रहे थे पर कोई रास्ता नहीं मिल रहा था उस समय इरफान खान ने खुश टीवी सीरियल में काम करना शुरू कर दिया भारत एक खोज ,कहकशा ,जय हनुमान ,चाडक्य किरदार ,डी ग्रेट मराठा, जस्ट मोहब्बत, बॉम्बे ब्लू, चंद्रकांता इन सभी टीवी सीरियल में इरफ़ान खान ने काम किया चंद्रकांता से उन्हें थोड़ी पहचान मिली पर ये काफी नहीं था अभी उनका अभिनय और उभरने वाला था 2000 में हिमांशु धुलिया जो की उनके एनएसडी के दोस्त थे वो एक फिल्म बना रहे थे हासिल हिमांशु धुलिया ने इरफ़ान खान को इसमें एक विलेन का रोल करने को कहा यह फिल्म इलाहाबाद के कालेज के राजनीती के ऊपर फिल्मायी जनि थी इरफ़ान खान ने इसपर बहुत मेहनत की वो सूटिंग शुरू होने के कुछ दिन पहले ही इलाहाबाद पहुंच गए और वहां की भाषा और बहुत ही बारीकी से सब समझा और और उनका अभिनय भी बहुत खूब हुआ ये फिल्म बहुत बड़ी हिट हुई इस फिल्म से इरफ़ान खान को एक बहुत बड़ी पहचान मिली फिर इरफ़ान खान की फिल्म the warrior 2001 में आयी इस फिल्म से इरफ़ान खान वर्ल्ड वाइड फेमस हो गए हासिल फिल्म में बेस्ट विलेन के रोल के लिए इरफ़ान खान को फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला इसके 2 साल बाद एक फिल्म मक़बूल जिसमे इरफ़ान खान के साथ बड़े बड़े कलाकार तब्बू और पंकज कपूर नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार थे इस सभी के साथ इरफ़ान खान के अभिनय को भी बहुत पसंद किया गया उसके बाद इरफ़ान खान ने कई फिल्म जैसे पीकू ,डी दार्जिलिंग लिमिटेड, स्पिडरमैन ,पजल रोग स्लमडॉग मिलियनर आदि बहुत सी फिल्मो में काम किया स्लमडॉग तो इतनी बड़ी हिट हुई के उसे ऑस्कर अवार्ड भी मिला खुद इरफ़ान खान भी ऑस्कर में मौजूद थे
सभी ठीक-ठाक चल रहा था इरफ़ान खान के पास बहुत बड़े-बड़े प्रोजक्ट थे तभी 2018 5 march को इरफ़ान खान का एक ट्वीट आया जिसमे इरफ़ान खान ने लिखा की उन्हें एक अलग तरह की बीमारी है और अपने चाहने वालो से दवा करने को कहा इस खबर ने उनके चाहने वालो के मन में हलचल मचा दी बाद में पता चला की यह बीमारी एक अलग तरह का कैंसर है जो बहुत ही काम लोगो को होता है फिर इस बीमारी के इलाज के लिए उन्हें लन्दन ले गया गया इस बिच रह रह कर उनके ट्वीट से उनके हालत के बारे में खबरे मिलती रही फिर इरफ़ान खान लगभग ठीक होकर 2019 में वापस भारत आगये उनके टेस्ट मुम्बई में ही किये जाते थे जहा उनके सरे रिपोर्ट नॉर्मल आते थे लन्दन आने के बाद जब उनकी हळद थोड़ी ठीक हुई उन्होंने एक मूवी अंग्रेजी मीडियम साइन की उसकी शूटिंग ख़त्म होते होते इरफ़ान खान की तबियत फिर बिगड़ने लगी उनकी पत्नी ने उन्हें आगे फिल्मे करने से मना कर दिया था अब इरफ़ान खान घर पर ही आराम करते थे उनकी तबियत ख़राब चल रही थी तभी एक दुखद खबर आयी 25 april को इरफ़ान खान की माँ जो जयपुर में रहती थी उनका इंतकाल हो गया पर लॉकडाउन के चलते वो जयपुर नहीं जा सके उन्हों अपनी माँ की अंतिम यात्रा विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग से देखा उनकी माँ के जाने का उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा वो अंदर से बहुत दुखी हो गए थे सायद इसके बाद उनकी लगातार तबियत बिगड़ने लगी 26,27 उनकी तबियत ख़राब रही 28april को उन्हें कोकिला बेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहा उन्हें रात भर वेंटिलेटर atOptions = { 'key' : '757b8d311e2b3e1ad05ecf74d75550ea', 'format' : 'iframe', 'height' : 90, 'width' : 728, 'params' : {} };
इरफ़ान खान एक महान कलाकार थे अब हमारे साथ उनकी द्वारा की गई कुछ बेहतरीन अभिनय की फिल्म और उनकी यादे है!
we love you Irrfan sir
image copy:google.com