1.
Become a POSP for Insurance (बीमा के लिए पीओएसपी बनें)
आप POSP बन सकते है इसका मतलब होता है एक इन्सुरेंस एजेंट बनना है वैसे बहुत सी इन्सुरेंस कम्पनिया है आप किसी के भी साथ जुड़ सकते है और घर से उस कंपनी के इन्सुरेंस बेच कर ऑनलाइन एअर्निंग कर सकते है आप यह काम मोबाइल फ़ोन से भी कर सकते है बस काल करके लोगो को उनके सूटेबल के हिसाब से पॉलिसी समझानी है और अगर ग्राहक को आपको स्किम अच्छी लगती है तो वह आपसे पॉलिसी लेगा है बस इसके लिए आपको अच्छा प्रवक्ता होना पड़ेगा जिससे आप आसानी से अपनी बातो को समझा सके और ग्राहक को इम्प्रेस कर सके
आप कितना पैसा कमा सकते हैं? -सभी कंपनियों के बिमा के चार्जेज अगल है स्किम अलग होती है और आप कितना पॉलिसी बेष पाते है आपकी कमाई भी उसी पर निर्भर करती है
आप जीता भी पॉलिसी बेचते है आपको उसपर तय की हुई कुछ Revenue निर्धारित होगी आपकी एअर्निंग भी उसी पर लागू होगी इसका मतलब आप जितनी पॉलिसी बेचेंगे आपका कमिसन भी उतना बनेग। इस काम कोई निर्धारित salary नहीं मिलती ।
2. Home Made Goods Sales घर पर बने सामान की बिक्री
ये एक बहुत अच्छा बिजनेस है जिसमे आपको एक भी पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है आज कल DIY चीजों का बहुत प्रचलन है महिलाये घर में पड़ी हुयी बेकार बस्तुओं से सजावट की बहुत अच्छी अच्छी चीजे बना लेती है जो अगर मार्किट में बेचा जाये तो इसके बहुत अच्छे पैसे मिलेंगे और इसके लिए आपको किस मार्किट में जाकर बेचने की भी जरुरत नहीं है आप ऐसी चीजे बनाकर ऑनलाइन स्टोर में बेच सकते है आगे आपको यह काम नहीं आता तो आजकल YouTube पर DIY के बहुत से चैनल है आप उन्हें देख कर शीख सकते है Baked Pastries, Nutritious Snacks, Scented Candles, Wall Hanging, Table Mat आदि का बहुत प्रचलन है
Are there any prerequisites?कोई पूर्वापेक्षाएँ मौजूद हैं? - यदि आप इस तरह की वस्तुए बनाने में निपूर्ण है तो आप बिना किसी लागत के बेकार की वस्तुओं से अच्छे अच्छे सजावट की चीजे बना कर घर बैठे कमाई कर सकते है
आप कितना पैसा कमा सकते हैं? - आप कितना एअर्निंग कर पाते है ये भी आप पर ही होगा आप अपने द्वारा बनाये गयी वस्तुओं कितना कीमत रखते है यह आप खुद तय कर सकते है बस आप जिस भी ऑनलाइन स्टोर पर अपने द्वारा बनाये गए चीजे बेचेंगे उनके कुछ प्रतिसत चार्ज आपको आपकी कमाई से पे करने होंगे
निचे हम कुछ वेबसाइट के नाम दे रहे है जहा आप सिंपल साइन अप करके अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते है
Flipkart
Ajio
Amazon
Ebay
Meeso
3. Through Freelancing फ्रीलांसिंग के माध्यम से
ऑनलाइन एअर्निंग का सबसे ज्यादा आजमाया जाने वाला तरीका है फ्रीलांसिंग करना ये आप कई तरीको से कर सकते है Writing, Programming, Editing, Designing और MICRO TASK करके ऑनलाइन गेम खेल कर और भी बहुत से तरीके है जिन्हे आप कर सकते है इसमें भी आपको किसी तरह की पूंजी लगाने की आवस्यकता नहीं होती बस आपको जो भी काम दिया जाता है उसे उस काम के हिसाब से पूरा करके देना है
Are there any prerequisites?कोई पूर्वापेक्षाएँ मौजूद हैं? - अगर आप विशेष प्रकट की जॉब्स करना चाहते है जैसे Writing, Programming, Editing, Designing APP Testing आदि काम तो आपको इन कार्यो में निपुण होना होगा पर और भी ऐसे कार्य होते है इन वेबसाइटों पर जो आप आसानी से कर सकते है ।
आप
कितना पैसा कमा सकते हैं? - ऐसे साइटों पर कार्य के पैसे निर्धारित होते है तो आप जो भी कार्य पूरा करके देते हो आपको उस काम पर पहले से निर्धारित पैसे आपको कार्य पूरा करने के साथ ही मिल जाता है ।
निम्नलिखित
कुछ बेहतरीन फ्रीलांस वेबसाइटें हैं जो Valid Work प्रदान करती हैं:
Freelance
Upwork
99Designs
Fiverr
Truelancer
Read More: Online Earning In 2022
4. Choose a job in Data Entry (
डाटा एंट्री में नौकरी चुनें)
डाटा एंट्री भी एक फ्रीलांए जॉब्स है आप इसे भी ऑनलाइन फ्रीलांसिंग साइट पर कर सकते है ऐसे कई लोग यही जो अपने कार्य को करने के लिए ऐसे लोगो को काम सौप देते है जो उसे कम समय पर पूरा करके देदे इसमें ज़्यदातर Excel , MS Word और Accounting का काम होता है ऐसे काम पूरा करने के बदले आपको अच्छे पैसे मिल जाते है बिना निवेश के ये एक बहुत अच्छा रास्ता है ऑनलाइन पैसे कमाने का है लेकिन इसमें आपको एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी
Are there any prerequisites?कोई पूर्वापेक्षाएँ मौजूद हैं?- डाटा एंट्री के काम में आपको EXCEL और MS WORD में अच्छी जानकारी होनी चाहिए और अगर एकाउंट्स का काम करते है है तो ACCOUNTING अच्छी तरह आणि चाहिए
आप कितना पैसा कमा सकते हैं? – इस कार्य में जो निर्धरित राशि तय होगी वो आपको कार्य पूरा करने पर देदी जाती है ऐसे कामो में आप प्रति घंटे 300 से 1500 कमा सकते है इसे आप ऑनलाइन Flexible Part Time Career के रूप में चुन सकते है ।
एक ट्रस्टेड फ्रीलान्स वेबसाइट पर साइन अप करके आप दुनिया के किसी भी कोने से काम कर सकते है
कुछ प्रतिष्ठित वेबसाइटें जहां आप डेटा एंट्री जॉब की तलाश कर सकते हैं, नीचे सूचीबद्ध हैं:
Guru
Dion Data Solution
Freelancer
Axion Data Entry Services
Worknhire
5. Test applications and websites before launch (लॉन्च से पहले एप्लिकेशन और वेबसाइटों का परीक्षण करें)
APP Testing भी एक बिना निवेश के ऑनलाइन एअर्निंग करने का बहुत अच्छा तरीका है कई कम्पनिया अपने app बनती है और उन्हें लोगो तक live करने से पहले फ्रीलांस में अपने app को test कराती है की उस App में ग्राहक को एप्लीकेशन इस्तेमाल करने में कोई परेशानी तो नहीं हो रह। इस काम में बस आपको उस अप्लीकेशन के बारे में अच्छी और अच्छी बातो पर अपनी टिपणी देनी होती है
Are there any prerequisites?कोई पूर्वापेक्षाएँ मौजूद हैं? - इसमें आपको वैसे तो कोई विशेष ज्ञान की आवश्यकता नहीं है ये कार्य ज्यादा तर इंग्लिश में होते है तो आपको इंग्लिश आना जरुरी है
आप कितना
पैसा कमा सकते हैं?- आप इस कार्य में घंटे के 1000 से लेकर 2000 तक कमा सकते है इसमें भी हर कार्य के लिए राशि तय होती है क्युके ये भी एक फ्रीलांस जॉब है
कुछ वेबसाइटें
जो ऐप्स और वेबसाइटों के परीक्षण के लिए नौकरियां प्रदान करती हैं, वे हैं:
BetaTesting
UserTesting
StartupLift
Test.io
TryMyUI
Before you search for jobs online, remember the following: ऑनलाइन नौकरी खोजने से पहले, निम्नलिखित
बातों को याद रखें:
बहुत साड़ी ऑनलाइन एअर्निंग की साइट है जहा आप को ये बताया जाता है की आप इस साइट पर काम करके अच्छा पैसा earn कर सकते है पर यह जरुरी नहीं के वो साइट भरोसे मंद हो क्युकी इंटरनेट ऐसे बहुत से नकली वेबसाइटों से भरा हुआ है कई तो ऐसे होंगे जो आपको पैसे निवेश करने के लिए भी बोलेंगे पर याद रखे जो भी अच्छी और भरोसेमंद साइट होंगी वो कभी पैसे निवेश करने के लिए नहीं कहती इसके आलावा आप अगर ऐसे फेक साइट पर साइन अप करते है तो हो सकता है वे आपकी निजी जानकारी चुरा ले कुछ साइट ऐसी भी होती है जो आपसे काम करवा कर आपको पैसे नहीं देती
इसिलए जरुरी है की आप उस फ्रीलान्स साइट के बारे जिसमे आप काम करना चाहते है में अच्छी तरह जान ले और सबसे अच्छा तरीका है आप उसकी रिव्यु जरूर पढ़े जिससे आप उस साइट के बारे में जान सकेनेगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.