हमारे रसोई में ऐसे कई इंग्रीडिएंस है जो गुणों का खजाना है जिनका इस्तेमाल न हमारी सेहत के लिए अच्छे होते है बक्लि हमारे स्किन के लिए भी गुणकारी होते है बाजार में आजकल हर तरह के प्रोडक्ट मौजूद है जो हमारे स्किन को गोर व् सुन्दर बनाते है पर साथ ही इनके साइड इफेक्ट भी होते है और ये बहुत महंगे भी होते है घरेलु इंग्रीडिएंस की बात ही अलग है ये पूरी तरह से नेचुरल होते है और इससे हमारे स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होता अगर आप काम दाम में चेहरे पर निखार लाना चाहते है तो आपको अपने किचन का रुख करना होगा भारत में प्राचीन से ही आयुर्वेद और प्राचीन घरेलु चीजों का चलन है जैसे बेसन चेहरे के लिए,मेथी बालों के लिए,दूध और हल्दी सेहत के लिए ऐसे ही कई और चीजे जिन्हे इस्तेमाल करके हम अपने चेहरे के साथ साथ अपने शरीर को भी सवस्थ बना सकते है आज हम मसूर की दाल के बारे में जानेंगे जो खाने में तो स्वादिस्ट होता ही है साथ ही साथ ये हमारे स्किन के लिए भी बहुत अच्छा है|इसमें मौजूद कई तरह के तरह के मिनरल्स,विटामिन्स,एंटीऑक्सीडेंट स्किन के लिए बिलकुल सेफ और हेल्दी होता है|मसूर दाल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है इसके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन में नै चमक देख सकते है ये आपकी स्किन को दाग धब्बो से दूर करता है यह एक्सफ्लोएटर की तरह काम करता है जो पिग्मेंटेशन काम करता है
ऐसे करे इस्तेमाल
१-मसूर दाल पॉवडर में दूध मिलाकर इस्तेमाल करे इससे चेहरे की डेड स्किन,पल्यूशन,एक्स्ट्रा आयल निकल जाती है और चेहरे में नै चमक आती है इस पैक को हप्ते एक बार जरूर इस्तेमाल करना चाहिए|
२-जिन लोगो की स्किन ड्राई होती है उन्हें मसूर की दाल को पीसकर उसमे शहद मिलकर चेहरे पर लगाना चाहिए इसे १५मिनट तक चेहरे पर लगाए फिर चेहरा धो ले चेहरे की डेड स्किन ख़त्म हो जाएगी|
३-दाल में दूध और अंडे का सफ़ेद भाग मिला कार पेस्ट बना ले फिर इसे चेहरे पर लगाए और सूखने दे यह पैक चेहरे पर कसवत लाने में मदद करता है|मसूर की दाल का इस्तेमाल एंटी-एजिंग पैक के लिए भी किया जा सकता है जिसमे पाउडर के साथ सूखे मेवे का पाउडर भी मिलाया जा सकता है जैसे इसमें अखरोट का पाउडर या बेसन भी मिला सकते है यह स्किन का टैन निकलने के लिए भी फायदेमंद होगा|
४-ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स निकलने के लिए भी मसूर दाल रामबाण इलाज है लेकिन इसका इस्तेमाल सप्ताह में एक बार ही करना चाहिए वार्ना ज्यादा इस्तेमाल से चेहरे का आवश्यक आयल भी शोख लेता है मसूर की दाल स्किन को कसावट लाती है और एकिन को ड्राई भी करती है इसलिए इसके इस्तेमाल के बाद चेहरे को मॉस्चोराइज जरूर करे|
५-एक कटोरी में पीसी हुई मसूर दाल और बेसन डालकर मिलाये फिर इसमें हल्दी डालकर इन तीनो चीजों को मिला ले अब इसमें दही मिलाये इस पैक को चेहरे पर लगाए इससे चेहरे में निखार आएगा|
६-गेंदे के फूल की पत्तिया को एक चमच्च पानी डालकर पीस ले एक कटोरी में पीसी हुई मसूर दाल ले और पीसी हुई गेंदे की पत्तिया इसमें मिला ले और चेहरे पर लगाए इसे एक एंटी ऐजिंग पैक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है
७-एक चमच्च मसूर दाल के पेस्ट में २ चम्मच कच्चा दूध और एक चुटकी हल्दी और कुछ बुँदे नारियल तेल की मिलकर अच्छी तरह इसका पेस्ट बना ले फिर इसे चेहरे पर लगाए ५मिनट तक इसे सूखने दे फिर इसे स्क्रब की तरह चेहरे से साफ़ कर ले ये फेस पैक हर तरह के स्किन टाइप के लिए है चुकी इसमें नारियल तेल और कच्चा दूध मिला होता है इससे स्किन ड्राई नहीं होगी अतः आप इस पैक को रोज इस्तेमाल कर सकती है|
८-मसूर दाल के पेस्ट में कुछ बुँदे बादाम के तेल की और एक चमच्च कच्चा दूध मिला कर लगाने से ड्राई स्किन में राहत मिलती है|
९-मसूर दाल में थोड़ा सा ग्लिसरीन और बादाम का तेल और गुलाब जल मिलाकर लगाने से मुहसो से रहत मिलती है|
ध्यान रखे ये बाते
अगर आपके चेहरे पर एक्ने है रेसेस है या एलर्जी है तो इसे चेहरे पर अप्लाई न करे
जिन लोगो की स्किन सेंसटिव है और ज्यादा ड्राई है उन्हें इससे बचना चाहिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.