WORLD BEST STORY here you will find Health, Earning, Horror, Devotional, Bollywood, Innovation, Technology, and Offers Articles

Breaking

Bollywood लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Bollywood लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, मई 26, 2020

मंगलवार, मई 26, 2020

Unknown Facts Of Top Actresses



करिश्मा कपूर

खिलखिलाती हंसी गोरा रंग और चेहरे पर चमक बॉलीवुड की खूबसूरत एक्टर कपूर खानदान की लाड़ली करिश्मा कपूर एक ऐसा नाम जिसने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मे दी करिश्मा कपूर का नाम टॉप हीरोइनों में गिना जाता है उन्होंने अपनी शादी के बाद फ़िल्मी दुनिआ को अलविदा कह दिया था पर तलाक के बाद उन्होंने डेंजेरॉस इश्क से कम बैक किया पर यह फिल्म पूरी तरह फ्लॉप हो गई 
करिश्मा कपूर का जन्म २५ जून १९७४ को हुआ था करिश्मा कपूर एक ऐसे खानदान की बेटी है जिसका रुतबा बरसो से चला आरहा है करिश्मा कपूर की माँ का नाम बबिता है जो अपने समय में एक हिट अभिनेत्री रह चुकी है और उनके पिता रणधीर कपूर भी एक सुपर हिट हीरो थे करिश्मा की छोटी बहन करीना कपूर भी आज के समय की टॉप हीरोइनों में एक है.
करिश्मा कपूर ने बहुत छोटी उम्र से ही बॉलीवुड में देबऊ किया जब वे सिर्फ १५ साल की थी तब उनकी पहली फिल्म प्रेम कैदी रिलीज़ हुई थी करिश्मा अपने एक्टिंग को लेकर इतना सिरियस थी की वे ६टी क्लास के बाद स्कूल जाना बंद कर दी थी.
जहा कपूर खानदान में बेटिओ और बहुओ को फिल्मो में काम करना माना था वही करिश्मा कपूर ने इसे तोड़ दिया करिश्मा की माँ बबिता जी ने रणधीर कपूर से शादी के बाद फिल्मो में काम करना बंद कर दिया था.
करिश्मा की पहली फिल्म प्रेम कैदी थी जिसमे उनके साथ नजर आये थे साऊथ के हीरो हरीश कुमार इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को बहुत सराहा गया पर इस फिल्म से आगे कई फिल्मो तक करिश्मा की लुक को लेकर काफी मजाक बनाया गया कभी उन्हें लेडी रणधीर कपूर कहा गया तो कभी ये कहा गया की वो लड़के जैसी दिखती है यह तक की शुरुआती दौर में करिश्मा कपूर की ड्रेसिंग सेन्स और मेकप दोनों बहुत ही ख़राब हुआ करता था कई बार मीडिया में भी ये सब बाते छपती रहती थी.
करिश्मा की कई फिल्मो के फ्लॉप हो जाने से करिश्मा इस कदर उदास हो जाती थी की वे रात रात भर रोटी रह जाती थी यहाँ तक की करिश्मा को चुप कराते कराते करिश्मा की माँ बबिता भी रोने लगती थी यहाँ तक घर में कोई खाना भी नही खाता था करीना भी उस समय बहुत छोटी थी फिर भी वे बहन का हौशला बढाती रहती थी.धर्मेंद्र करिश्मा कपूर को अपने बेटे बॉबी देवोल के साथ लॉन्च करना चाहते थे पर करिश्मा का फ्लॉप करियर देख कर उन्होंने अपना यह इरादा बदल दिया.१९९४ को करिश्मा कपूर की फिल्म राजा बाबू आई जिसमे उन्होंने गोविंदा के साथ नजर आई ये फिल्म काफी हिट हुई बस इस फिल्म से लोगो ने करिश्मा को नोटिस करना शुरू करना कर दिया फिर उसके बाद १९९६ में राजा हिन्दुस्तानी ने करिश्मा कपूर को बुलंदियों पर बिठा दिया इस फिल्म में करिश्मा बेहद खूबसूरत दिखी और यह फिल्म बहुत बड़ी हिट थी राजा बाबू में जहा गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई वही राजा हिन्दुस्तानी में भी आमिर के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई फिल्म राजा हिन्दुस्तानी में आमिर के साथ करिश्मा का एक किसिंग सीन भी दर्शया गया जिसको लेकर वह काफी चर्चे में रही.
करिश्मा ने उस दौर के कई हीरो जैसे सलमान,आमिर,शाहरुख,सनी देवोल,गोविंदा यहाँ तक की उन्होंने एक फिल्म पोलिस ऑफिसर आई जिसमे उन्होंने जैकी श्रॉप के साथ काम किया जिसके बारे में करिश्मा कपूर के चाचा ऋषि कपूर ने कहा की जैकी श्रॉप इस फिल्म में करिश्मा के अंकल लग रहे है ये फिल्म फ्लॉप थी इसके बाद करिश्मा की जाग्रति आई ये फिल्म भी फ्लॉप रही.
करिश्मा का निक नेम लोलो है करिश्मा की नानी का नाम लोलो ब्रिगाडा था यही से बबिता जी ने करिश्मा का नाम लोलो रखा 
उस समय के फिल्मो में हीरोइनों के लिए कुछ ख़ास करने को नहीं होता था इसलिए करिश्मा को जो भी फिल्मे मिलती गई वे साइन करती गई यु तो करिश्मा अपने लुक को लेकर काफी आलोचना झेलती थी पर उन्हें अपने फिल्म में साइन करने के लिए निर्माताओं की लाइन लगी रहती थी वो इस लिए कयूकि उनके साथ कपूर खानदान का नाम जुड़ा था .जबसे उनकी फिल्म राजा हिन्दुस्तानी हिट हुई उनके करियर को एक नै पहचान मिली इस फिल्म को पहले ऐश्वर्या राय करने वाली थी लेकिन बाद में उन्हें हटा कर करिश्मा को ले लिया गया.
डेविड धवन करिश्मा को खुद के लिए बहुत लक्की मानते है कयूकि डेविड के साथ करिश्मा ने काफी फिल्मे की जैसे बीवी नो.१,राजा बाबू.अंदाज,कुली नो.१,जुड़वाँ,हीरो नो.१ आदि जिसमे से ज्यादातर फिल्म हिट रही.
जुबेदा,दिल तो पागल है,फ़िज़ा जैसी फिल्मो में उनका रोल काफी सराहा गया और इसके लिए उन्हें फिल्म फियर अवार्ड भी मिला फिल्म दिल तो पागल है में शाहरुख और माधुरी दीक्षित के साथ करिश्मा का छोटा रा रोल रहा पर फिर भी इस फिल्म में उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी.जुवैदा फिल्म में उनके एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई पर इस फिल्म के लिए उन्हें अवार्ड भी मिला और उन्हें कई अवार्ड भी मिले साल २००२ में करिश्मा कपूर की और अभिषेक बच्चन की सगाई हो गई करीना कपूर अभिषेक बच्चन को जीजा तक बुलाने लगी थी पर बताय जाता है करिश्मा की माँ बबिता ने अभिषेक से उनकी कमाई के बारे में पूछ दिया था जिसकी वजह से बच्चन परिवार बेहद नाराज हो गया धीरे धीरे नाराजगी बढ़ गई और यह रिस्ता होने से पहले ही टूट गया २००३ में करिश्मा ने एक बिजनेश मैन संजय कपूर से की जिसके बाद करिश्मा को एक बेटी समायरा और एक बेटा कियान है पर शादी के कुछ सालो बाद ही इस रिश्ते में खटास आगयी और बहोत कोसिसो के बाद भी यह रिस्ता टूट गया और दोनों में २०१६ में तलाक हो गया. 


ट्विंकल खन्ना

टीना खन्ना जिन्हे हम प्यार से ट्विंकल कह के पुकारते है टीना का जन्म २९ दिसंबर १९७४ में हुआ था ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के सुपर स्टार राजेश खन्ना और टॉप हीरोइन डिंपल खन्ना की बेटी है ट्विंकल खन्ना और राजेश खन्ना का जन्म दिन एक दिन है ट्विंकल खन्ना उसी दिन पैदा हुई थी जिस दिन उनके पिता राजेश खन्ना का जन्म हुआ था.ट्विंकल खन्ना पढाई में बहुत तेज थी इनकी पढाई लिखाई हुई नई हेरा हाई स्कूल पंचगढ़ी में ये बचपन में काफी मोटी थी.
ट्विंकल खन्ना जब सिर्फ १० साल की थी तब इनके माँ बाप एक दूसरे से अलग हो गए और बच्चे माँ डिंपल खन्ना के साथ रहने लगे माँ बाप का अलग होना ये ट्विंकल खन्ना के लिए बहुत बढ़ा धक्का था जब वे पिता राजेश खन्ना के साथ थी तब वे बढ़ी बढ़ी गाड़ियों में घुमा करती थी और जब वे अपनी नानी के घर रहने लगी तब उन्हें गरीबी का सामना करना पढ़ा यहाँ तक की जमीं पर गद्दे बिछा कर सोना पड़ता था कहा जाता है की जब ट्विंकल खन्ना को अपनी पहली फिल्म से जब पहला चेक मिला था तब उन्होंने अपनी पहली कार ली थी उससे पहले ये लोकल ट्रेन से सफर किया करती थी.
चुकी ट्विंकल खन्ना पढ़ने में बहुत तेज थी तो एक बार एक लड़के को मैथ के पेपर में अपनी अन्सर शीट दिखा रही थी तब टीचर ने इन्हे पकड़ लिया था लेकिन वो जनता था की वे राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी है इसलिए इन्हे वार्निंग देकर छोड़ दिया.
ट्विंकल बचपन से ही रइटर बनना चाहती थी माता पिता के अगल होने का बहुत गहरा असर हुआ था इनपर इन्होने ये भी सोचा था की वे चार्टर एकाउंटिंग करेंगी क्युकी ट्विंकल पढ़ने में बहुत अच्छी थी पर इनकी माँ डिंपल इन्हे एक अभिनेत्री बनाना चाहती थी.
ट्विंकल खन्ना को पहली बार धर्मेंद्र जी ने लॉन्च किया अपने बेटे बॉबी देवोल के साथ फिल्म बरसात में ये फिल्म काफी हिट हुई इस फिल्म के लिए ट्विंकल खन्ना को फिल्म फियर अवार्ड भी मिला फिर इन्होने कई फिल्मे की जैसे जान,दिल तेरा दीवाना आदि
एक फोटो शूट के दौरान इनकी मुलाकात राजीव भाटिया से हुई जो आगे जाकर अक्छय कुमार बने उस समय कोई अंदाजा नहीं लगा सकता था के ये दोनों आगे जाकर मिया बीवी बन जायेंगे
धीरे धीरे ट्विंकल खन्ना फिल्मो से दूर होती चली गई और इन्होने इंटीरियर डिज़ाइन का काम शुरू कर दिया बड़ी बड़ी हीरोइनों के घर इन्होने डिज़ाइन किये और ये आगे जाकर फिल्म प्रोडूसर बानी और एक रइटर.

ट्विंकल खन्ना की शादी अक्छय कुमार से हुई.अक्छय कुमार और ट्विंकल खन्ना एक दूसरे को बेहद पसंद करते थे धीरे धीरे ये पसंद मोहब्बत में बदल गई और इन दोनों ने शादी कर ली इन दोनों के दो बच्चे है बेटा आरव और बेटी नितारा.



काजोल

काजोल एक भारतीय सिनेमा की एक ऐसी जबरदस्द और बेहतरीन अभिनेत्री है जिसने नए कृतिमान स्थापित किये अभिनेत्री क्या होती है उसके नए आयाम दुनिया के सामने रखे.काजोल का जन्म ५ अगस्त १९७४ में हुआ काजोल के पिता फिल्म डायरेक्टर सोमू मुखर्जी और माँ तनूजा अपने समय की मशहूर अभिनेत्री थी काजोल समर्थ मुखर्जी परिवार से ताल्लुक रखती है और ये जाहिर सी बात है फिल्म इंडस्ट्री को इन्होने बहोत करीब से देखा बचपन में काजोल बहुत शरारते करती थी और बहोत जिद्दी भी थी ये जब बहुत छोटी थी तभी इन के माता पिता एक दूसरे अगल हो गए थे पर इसकी वजह से इनपर कोई बुरा असर न हुआ काजोल की शुरुआती पढाई संत. जोशेफ कान्वेंट पंचगढ़ी में हुई काजोल की पहली फिल्म बेखुदी थी तब उनकी उम्र बहुत छोटी थी इस फिल्म में इनके साथ थे कमल शदाना ये फिल्म कुछ खास नहीं चली पर इस फिल्म में काजोल की बहुत तारीफ हुई उसके बाद १९९३ में अब्बास मस्तान की फिल्म बाज़ीगर आई जो बहुत बड़ी हिट थी इस फिल्म ने खुद हिट होने के साथ तीन स्टार बना दिए शाहरुख़ खान,काजोल और शिल्पा शेट्टी.
काजोल और शाहरुख़ खान की जोड़ी दर्शको ने बहुत पसंद की गई इन दोनों की एक और फिल्म देल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे इस फिल्म के चर्चे आज भी होते है इस फिल्म के बाद इनकी जोड़ी को राज कपूर और नरगिस के जोड़ी के सामान माना जाने लगा था फिल्म कुछ कुछ होता या दुसमन या कोई रोमांटिक रोल हो या चुलबुली लड़की रोल हो या फिर माँ का किरदार हर रोल में काजोल ने यह सबूत कर दिया के वो सबसे हैट के अभिनेत्री है एक तरफ इनकी करियर उचाईयो को छू रहा था इन्हे कई फिल्म फियर अवार्ड मिले दूसरी तरफ इनकी जिंदगी में अजय देवगन आये ये दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे अजय देवगन खुद एक बहुत बढे स्टार है २४ फरवरी १९९९ को इन दोनों ने शादी कर ली शादी महारास्ट्रियन तौर तरीको से हुई थी उस समय काजोल टॉप की हीरोइन थी बहोत लोगो ने ये भी कहा की काजोल को अभी शादी नहीं करनी चाहिए थी पर काजोल आगे बढ़ती रही अजय देवगन ने भी इनका खूब साथ दिया तब ये बाते भी आने लगी की काजोल अब सायद फिल्मो में काम नहीं करेंगी.
२००३ को काजोल ने अपनी बेटी नाएशा को जन्म दिया उसके ७ साल बाद उन्होंने अपने बेटे युग को जन्म दिया परिवार के साथ वक्त बिताना पति का साथ निभाना और साथ साथ सशक्त अभिनय करना ये कोई मामूली बात नहीं था चाहे वो फिल्म किसी भी हीरो के साथ हो हर फिल्म में इन्होने बखूबी काम किया नए दौर की अभिनेत्रियों में काजोल एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्हे सम्पूर्ण अभिनेत्री कहा जाता है|


imagecopyright:google.com

गुरुवार, मई 21, 2020

गुरुवार, मई 21, 2020

Bollywood news

1-फिल्मो के साथ साथ करीना कपूर अब करेंगी ये भी काम
करीना कपूर एक बहुत ही उम्दा कलाकार है सं २००० से उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत की उनकी पहली फिल्म रिफ्यूजी थी शुरुआत में उनकी साडी फिल्मे फ्लॉप होती गई फिर धीरे धीरे उनकी फिल्मे हिट होती गई उनकी एक फिल्म चमेली में उन्होंने एक देह व्यापार करने वाली लड़की का रोल किआ था इस फिल्म में उनके रोल को बहुत पसंद किआ गया और उन्हें इस रोल के फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला करीना कपूर में एक खाशियत है वो जो भी फिल्म में अभिनय करती है उस रोल में वो पूरी तरह ढल जाती है अपने अभिनय को निभाने के लिए हर वो कोशिश करती है जिससे उनके अभिनय में जान आ जाये उन्होंने कई हिट फिल्मो में काम किया जैसे जब वे मेट,चमेली,कभी खुसी कभी गम और कई अन्य फिल्मे इतनी अलग अलग तरह की भूमिकाय करने के बाद उन्हें बहुमुखी प्रतिभा की धनि अभिनेत्री के रूप में जाना जाने लगा उनकी शादी जाने माने अभिनेता शैफ अली खान से हुआ जिसके बाद भी उनका फ़िल्मी करियर जारी रहा फिर उनकी लाइफ में तैमूर अली खान आये जो की उनके बेटे है तैमूर का जन्म २०दिसम्बर २०१६ को हुआ उसके बाद वो कुछ समय तक फिल्मो से दूर रही वीरे दी वेडिंग में उन्होंने कमबैक किया और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की अब खबर यह है की करीना कपूर एक नए प्लेटफ़र्म पे काम करने जा रही है फिल्मो के साथ साथ करीना कपूर अब रेडिओ में भी एक शो करेंगी जिसको लेकर वो बहुत उत्सुक और खुस है उनके लिए ये एक नया अनुभव होगा इस शो में "कलिंग"की तरह करीना कपूर लोगो से बात करेंगी और उनकी परेशानिया सुनेंगी करीना का कहना है "ये मेरे लिए इस नए प्लेटफ़र्म पर शुरुआत करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा|मई अपना पहला रेडिओ शो करने जा रही हु और मई लोगो से बात करने के लिए काफी उत्शहित हु"

2-बॉलीवुड के ये अभिनेता १ शादी में जाने के चार्ज करते है इतने पैसे 

कभी किसी शादी में अगर कोई अभिनेता या अभिनेत्री को आमंत्रित किया जाये तो वो शादी चर्चाओं में बानी रहती है तो क्या आपको पता है किसी शादी में जाने के लिए स्टार कितने रूपए लेते है आईये जानते है
रणवीर सिंह--रणवीर सिंह एक जाने माने कलाकार है अभी हाल ही में उनकी फिल्म पद्मावत में उनके रोल को बहुत सराहा गया इस फिल्म में उनका रोल काफी हिट था इस फिल्म में उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी का रोल किया था जिसकी वजह से वे काफी चर्चाओं में रहे ये तो रही इनकी रील लाइफ यहाँ हम बात कर रहे है अगर वे किसी शादी में जाते है तो कितना चार्ज करते है एक शादी में जाने के लिए रणवीर सिंह २ से ३ करोड़ रूपए लेते है.
अमीर खान--अमीर खान एक ऐसे अभिनेता है जो साल में एक मूवी करते है और ज्यादातर वो मूवी हिट होती है जिसका कारण उनका दमदार अभिनय होता है वैसे तो ये सबसे बीजी अभिनेता है अगर इन्हे कोई शादी में बुलाये तो ये अगर खली हो तो फ्री में ही आजाये पर अगर इनके पास टाइम नहो तो ये एक शादी में जाने के ४ करोड़ लेते है.
शाहरुख खान--शाहरुख खान एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने अकेले ही अपना इतना बड़ा नाम बनाया है आज उनका नाम बहुत बड़े बड़े कलाकारों में शामिल है आपको बता दे की शाहरुख खान किसी शादी में जाने के लिए ७ करोड़ लेते है.
सलमान खान--सलमान खान की फिल्मो की फीस बहुत ज्यादा होती है हाल ही में बिग बॉस के लिए उन्होंने १९ करोड़ की मांग की थी पर उनको किसी कारण उससे कम में ही समझौता करना पड़ा तो फिर उनके कीसी शादी में जाने का चार्ज कैसे काम होगा सलमान खान ऐसे अभिनेता है जो किसी शादी में जाने के ८ से १० करोड़ लेते है|

3-शहीद कपूर ने कहा" पिता बनना है सर्वोपरि"
अभिनेता शहीद कपूर के घर हाल ही में एक नन्हा मेहमान आया उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने उनके दूसरे बच्चे को जन्म दिया शहीद कपूर के घर में इस समय खुसियो का माहौल है शहीद कपूर अपने परिवार में काफी बीजी है जिससे वे अपनी नयी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के प्रमोशन के लिए भी समय नहीं निकाल पा रहे ये फिल्म २१ सितम्बर को रिलीज होनी है शहीद कपूर इन कुछ दिनों कुछ परेशां रहे उनकी बेटी मिश्रा को बहुत तेज बुखार था जिसकी वजह से वे परिवार में बीजी रहे.शहीद कपूर की बेटी हालही में मिश्रा २ साल की हुयी है कुछ दिनों से उसकी तबियत ख़राब चल रही थी शहीद इसी वजह से परिवार में बीजी थे शहीद का कहना है"पिछले कुछ दिन बहुत मुश्किल रहे मिश्रा की बहुत तेज बुखार रहा और इसी समय जायन का भी जन्म हुआ फिल्म का प्रचार नहीं कर सका फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के रिलीज होने में सिर्फ ९ दिन है लेकिन पिता बनना सर्वोपरि है उम्मीद है जल्द ही प्रचार में शामिल हो जाऊ"

IMAGE COPYRIGHT:GOOGLE.COM
गुरुवार, मई 21, 2020

BOLLYWOOD NEWS

सारा अली खान ने लिया बॉलीवुड दिगज्जो से पन्गा 

अभिनेत्री सारा अली खान फिल्मो में आने से पहले ही फेमस हो गयी है सोशल मिडिया पर सारा अली खान तो छाई है ही साथ ही बॉलीवुड के दिग्गज स्टारों के साथ टशन भी ले लिया है कई फिल्म मेकर उन्हें लेकर फिल्म बनाना चाहते थे पर सारा अली खान ने मना कर दिया सलमान खान,ऋतिक रोशन,सनी देओल,कारन जोहर जो सारा अली खान के साथ काम करना चाहते थे ऐसे में सवाल उठता है की इन सभी दिग्गजों को नाराज कर क्या सारा बॉलीवुड में टीकी रह सकती है.सलमान खान चाहते थे की सारा अली खान उनकी बहन अर्पिता के पति आयुष के साथ बॉलीवुड में देबउँ करे पर सारा ने मना कर दिया सलमान इस बात से काफी नाराज है इसी तरह सनी देओल चाहते थे की सारा अली खान उनकी बेटे करन देओल के साथ बॉलीवुड में एंट्री करे पर सारा ने उन्हें भी मना कर दिया सारा की माँ अमृता सिंह ने भी बेताब फिल्म में सनी देओल के साथ देबउँ किया था ऐसे में अगर सारा कारन के साथ आती तो उस फिल्म की बात ही कुछ और होती और सारा अली खान ने करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में भी इस लिए मना कर दी क्योकि उस फिल्म में २ अभिनेत्रियां थी सारा फिल्म में सोलो देबउँ करना चाहती थी.आमिर खान को लगता था की सारा अली खान ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के लिए बिलकुल परफेक्ट है पर यहाँ भी दो अभिनेत्रियों के कारन सारा ने फिल्म करने से मना कर दिया खबर ये भी आई थी की ऋतिक रोशन के साथ सारा अली खान बॉलीवुड में एंट्री करेंगी पर यहाँ भी बात नहीं बनी|


सलमान खान ने रेमो के साथ काम करने से किया इंकार 

बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान अपने नई फिल्म भारत की सूटिंग में काफी व्यस्त है हाल ही में चल रही खबरों की माने तो रेस ३ फिल्म के डाइरेक्टर रेमो डिसूजा से सलमान खान काफी नाराज है उनकी नाराजगी की वजह रेमो का एक इंटरविउ है जिसमे उन्होंने सलमान द्वारा स्क्रिप्ट और कैरेक्टर में बदलाव को फिल्म की कमजोरी बतलाया था रेमो ने कहा था की सूटिंग के दौरान ही फिल्म में काफी बदलाव किये जा रहे थे जिनकी वजह से स्क्रिप्ट काफी बदल गई और फिल्म को काफी नुक्सान पंहुचा रेमो का कहना था की पहले फिल्म के सारे किरदार ग्रे शेड के थे पर सलमान खान के आने के बाद फिल्म में काफी बदलाव किये गए इस बयां से ये समझा गया की रेमो ने फिल्म के ख़राब होने का सारा टेका सलमान खान पर फोड़ दिया इस बात को लेकर सलमान खान की नाराजगी इस कदर है की फिल्म रेस ४ में सलमान ने रेमो के साथ काम करने से मना कर दिया है हलाकि इस फिल्म को लेकर न तो सलमान ने कोई हिंट दिया है ना तो इस फिल्म को बनाने वालो ने ऐसे में इस खबर में कितनी सच्चाई है ये कह पाना मुश्किल है|


मलाइका और अर्जुन आये सामने 

एक्टर्स मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर के डेटिंग की खबरे काफ़ी समय से चर्चे में है पर क्या वो समय आ गया है की दोनों खुल कर सामने आने लगे है
हाल ही में एक्टर्स मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर को जल्द ही एक साथ एक फैशन इवेंट पर देखा गया था उसके बाद से ही इनके बीच बढ़ती नजदीकियों खबरे फिर से फैलने लगी थी ऐसा कहा जा रहा है की ये दोनों अपने रिश्ते को जल्द ही एक्सेप्ट कर सकते है.ये कह पाना  बहुत मुश्किल है की अरबाज़ और मलाइका का तलाक क्यों हुआ था उधर अरबाज़ खान की बात करे तो वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके है तो अब इस बात का काफी लोगो को इंतज़ार है की कब मलाइका भी अपने लाइफ में आगे बढ़ेंगी| पर आपको ये भी बता दे की मलाइका और अरबाज़ के तलाक की वजह कही न कही अर्जुन को माना जाता है बॉलीवुड की हवाओ में अफवाहे ऐसे घुली होती है की ये बता पाना बहोत मुश्किल है की क्या सच है और क्या झूट.कहा जाता है की ये सब तब शुरू हुआ जब अर्जुन कपूर सलमान खान से ट्रेनिंग ले रहे थे साथ ही अर्पिता खान को डेट भी कर रहे थे लेकिन अर्जुन ने अर्पिता को अर्पिता की भाभी मलाइका के लिए धोका दिया और उस वक्त अर्पिता बहुत टूट चुकी थी उधर अरबाज़ को जब ये बात पता चली उन्होंने तुरंत ये बात सलमान को बताई उसके बाद फिर खान परिवार में हंगामा मच गया और अर्जुन की खान परिवार में एंट्री हमेशा के लिए बंद हो गई और अर्जुन कपूर को धमकाया भी गया की वे फिर से मलाइका के आप पास भी ना भटके फिर मलाइका और अरबाज़ के रोज झगडे होने लगे और अंत में मलाइका अरबाज़ से अलग हो गई उसके बाद तो मलाइका और अर्जुन के डेटिंग की खबरों लगातार छाई रही दोनों चुप कर मिलने लगे पर काफी पब्लिकली सामने नहीं आते कहा तो ये भी जगह है की बोनी कपूर भी मलाइका और अर्जुन के रिलेशनशिप से खुस है|



दीपिका को मिला बेहतरीन तोहफा 

दीपिका पादुकोण को एक प्यारा सा डायमंड का सेट मिला है जी नहीं ये सेट रणवीर सिंह ने नहीं बल्कि उनके माता पिता ने उन्हें दिया है रणवीर दीपिका कुछ दिनों पहले अपना हॉलीडे एन्जॉय करके हिन्दुस्तान वापस आये आये है दोनों ही वहां अपनी अपनी फॅमिली के साथ मौजूद थे बताया जारहा है की रणवीर की फॅमिली ने दीपिका को एक्सेप्ट कर लिया है उसी वजह से उन्होंने दीपिका को एक तोहफा दिया है एक डायमंड सेट हलाकि जब वे छुट्टी पर थे तो अटकले लगाए जा रहे थे की ये दोनों सगाई कर के वापस आएंगे पर ऐसा नहीं हुआ दोनों की सगाई की खबर झूटी निकली साथ ही दोनों ने भविष्य का कोई प्लान किसी से शेयर नहीं किया पर पद्मावत रिलीज होने के बाद दोनों ने ये बात तो कुबूल कर ली है की वे जल्द शादी कर रहे है|


imagecopyright:google.com
गुरुवार, मई 21, 2020

IRFAAN KHAN 1967-2020



इरफ़ान खान एक महान कलाकार 

इरफ़ान खान एक ऐसे कलाकार जिसके लिए करोडो लोगो के दिल में अपनी जगह बना ली थी जब वो इस दुनिया से गए हर एक को ऐसा लगा की उनका कोई अपना चला गया इरफ़ान खान का जन्म 1967 में हुआ था जब वो इस दुनिया  से रुखशत हुए उनकी उम्र सिर्फ 53 साल थी शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे उनके जाने का दुःख हो इरफ़ान खान का पूरा नाम शाहबज़ादे इरफान अली खान था पर उन्हें अपना नाम बहुत बड़ा लगता था इस वजह से बाद में उन्होंने इसे छोटा कर इरफ़ान खान कर लिया इरफ़ान खान को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था और वो बहुत अच्छा क्रिकेट खेलते भी थे और उनका सिलेक्शन एक बहुत बड़े टूर्नामेंट में भी हो गया था पर उनके घर वाले चाहते थे की वो एक प्रोफ़ेसर बने इसीलिए उन्हें गेम से हटना पड़ा इरफ़ान खान भाई बहन थे इरफ़ान खान के दोस्त इरफ़ान खान के स्वभाव के बारे में बताते है की वो बहुत ही खुशमिजाज इंसान थे वो एक ऐसे कलाकार थे जो सिर्फ बोलकर ही नहीं बल्कि अपनी आँखों से भी अभिनय करते थे इरफ़ान खान अपनी प्रसंसा से बहुत डरते थे उन्हें कभी अपनी कामयाबी से घमंड नहीं हुआ वो इतनी उचाई पर पहोच कर भी जमीं से आखिर तक जुड़े रहे वो प्रतिभावानो की खुल कर तारीफ किया करते थे 



इरफ़ान खान आर्ट फिल्मो के बहुत शौकीन थे वो नसीर खान जी की एक्टिंग से बहुत प्रभावित हुए थे तभी उनके अंदर अभिनय करने शौक जगा इरफ़ान खान कालेज में छोटे मोटे अभिनय किया करने लगे इसी दौरान जयपुर में रविंद्र मंच नाटक के दौरान उन्हें किसी ने बताया की अगर आपको फिल्मो काम करना है तो उन्हें एनएसडी में एक्टिंग सीखनी पड़ेगी वो एनएसडी ज्वाइन करने जाना चाहते थे पर इसके लिए उनके घर वाले उनके खिलाफ थे पर उन्होंने सबको मना लिया और उन्होंने एनएसडी ज्वाइन कर लिया इसी दौरान उनकी मुलाकात सुतपा शिकधर से हुई और इनकी दोस्ती लव स्टोरी में बदल गई और सुतपा और उनका साथ उनके आखिर समय तक रहा इरफ़ान खान अपनी पत्नी से अपने बच्चो से बहुत प्यार करते थे 1995 में इरफ़ान खान की और सुतपा की शादी हो गई उनके दो बेटे हुए जब इरफ़ान खान एक्टिंग में संघर्ष कर रहे थे तब सुतपा जो की एक राइटर थी तब वो घर चलाया करती थी और इरफ़ान खान को बहुत सपोर्ट करती थी इरफ़ान खान ने अपने आखिर समय में एक इंटरविउ में बोला था की अगर मेरी ज़िंदगी और रही तो मै अपनी पत्नी सुतपा के लिए जीना चाहूंगा 


जब वो एनएसडी में पढाई कर रहे थे तब उनकी मुलाक़ात मीरा नायर से हुई जो एक फिल्म बना रही थी सलाम बॉम्बे उसमे उन्होंने इरफ़ान खान को एक छोटा सा रोल दिया वो रोल बहुत छोटा था सिर्फ 15या 20 मिनट का जिसमे इरफ़ान खान को एक खत लिखने वाले वयक्ति के रोल करना था फिल्म तो हिट हुई पर इस फिल्म  से इरफ़ान कोई पहचान नहीं मिली एनएसडी की पढाई पूरी करने के बाद 1987 में इरफ़ान खान मुम्बई चले गए इस समय तक आर्ट फिल्मो का दौर खत्म हो चूका था आर्ट फिल्मो की जगह अब मसाला फिल्मो ने लेलिया था  सुनील शेट्टी शाहरुख खान और कई सुपर स्टार जो बॉलीवुड पर छाए हुए थे ये  समय इरफ़ान खान के लिए काफी शंघर्ष भरा था वो लगातार प्रयास कर रहे थे पर  कोई रास्ता नहीं मिल रहा था उस समय इरफान खान ने खुश टीवी सीरियल में काम करना शुरू कर दिया भारत एक खोज ,कहकशा ,जय हनुमान ,चाडक्य किरदार ,डी ग्रेट मराठा, जस्ट मोहब्बत, बॉम्बे ब्लू, चंद्रकांता इन सभी टीवी सीरियल में इरफ़ान खान ने काम किया चंद्रकांता से उन्हें थोड़ी पहचान मिली पर ये काफी नहीं था अभी उनका अभिनय और उभरने वाला था 2000 में हिमांशु धुलिया जो की उनके एनएसडी के दोस्त थे वो एक फिल्म बना रहे थे हासिल हिमांशु धुलिया ने इरफ़ान खान को इसमें एक विलेन का रोल करने को कहा यह फिल्म इलाहाबाद के कालेज के राजनीती के ऊपर फिल्मायी जनि थी इरफ़ान खान ने इसपर बहुत मेहनत की वो सूटिंग शुरू होने के कुछ दिन पहले ही इलाहाबाद पहुंच गए और वहां की भाषा और बहुत ही बारीकी से सब समझा और और उनका अभिनय भी बहुत खूब हुआ ये फिल्म बहुत बड़ी हिट हुई इस फिल्म से इरफ़ान खान को एक बहुत बड़ी पहचान मिली फिर इरफ़ान खान की फिल्म  the warrior 2001 में आयी इस फिल्म से इरफ़ान खान वर्ल्ड वाइड फेमस हो गए हासिल फिल्म में बेस्ट विलेन के रोल के लिए इरफ़ान खान को फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला इसके 2 साल बाद एक फिल्म मक़बूल जिसमे इरफ़ान खान के साथ बड़े बड़े कलाकार तब्बू और पंकज कपूर नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार थे इस सभी के साथ इरफ़ान खान के अभिनय को भी बहुत पसंद किया गया उसके बाद इरफ़ान खान ने कई फिल्म जैसे पीकू ,डी दार्जिलिंग लिमिटेड, स्पिडरमैन ,पजल रोग स्लमडॉग मिलियनर आदि बहुत सी फिल्मो में काम किया स्लमडॉग तो इतनी बड़ी हिट हुई के उसे ऑस्कर अवार्ड भी मिला खुद इरफ़ान खान भी ऑस्कर में मौजूद थे   

सभी ठीक-ठाक चल रहा था इरफ़ान खान के पास बहुत बड़े-बड़े प्रोजक्ट थे तभी 2018 5 march  को इरफ़ान खान का एक ट्वीट आया जिसमे इरफ़ान खान ने लिखा की उन्हें एक अलग तरह की बीमारी है और अपने चाहने वालो से दवा करने को कहा इस खबर ने उनके चाहने वालो के मन में हलचल मचा दी बाद में पता चला की यह बीमारी एक अलग तरह का कैंसर है जो बहुत ही काम लोगो को होता है फिर इस बीमारी के इलाज  के लिए उन्हें लन्दन ले गया गया इस बिच रह रह कर उनके ट्वीट से उनके हालत के बारे में खबरे मिलती  रही फिर इरफ़ान खान लगभग ठीक होकर 2019 में वापस भारत आगये उनके टेस्ट मुम्बई में ही किये जाते थे जहा उनके सरे रिपोर्ट नॉर्मल आते थे लन्दन आने के बाद जब उनकी हळद थोड़ी ठीक हुई उन्होंने एक मूवी अंग्रेजी मीडियम साइन की उसकी शूटिंग ख़त्म होते होते इरफ़ान खान की तबियत फिर बिगड़ने लगी उनकी पत्नी ने उन्हें आगे फिल्मे करने से मना कर दिया था अब इरफ़ान खान घर पर ही आराम करते थे उनकी तबियत ख़राब चल रही थी तभी एक दुखद खबर आयी 25 april को इरफ़ान खान की माँ जो जयपुर में रहती थी उनका इंतकाल हो गया पर लॉकडाउन के चलते वो जयपुर नहीं जा सके उन्हों अपनी माँ की अंतिम यात्रा विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग से देखा उनकी माँ के जाने का उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा वो अंदर से बहुत दुखी हो गए थे सायद इसके बाद उनकी लगातार तबियत बिगड़ने लगी 26,27 उनकी तबियत ख़राब रही 28april को उन्हें कोकिला बेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहा उन्हें रात भर वेंटिलेटर atOptions = { 'key' : '757b8d311e2b3e1ad05ecf74d75550ea', 'format' : 'iframe', 'height' : 90, 'width' : 728, 'params' : {} };

"Mangal","serif"; font-size: 11.5pt; mso-fareast-font-family: "Times New Roman";">पर रखा गया 29 april की सुबह वो इस दुनिया को छोड़ कर चले गए ऐसा सुना गया इरफ़ान खान अपनी माँ से बहुत प्यार करते atOptions = { 'key' : '757b8d311e2b3e1ad05ecf74d75550ea', 'format' : 'iframe', 'height' : 90, 'width' : 728, 'params' : {} }; "Mangal","serif"; font-size: 11.5pt; mso-fareast-font-family: "Times New Roman";">थे अपने आखिरी समय में उन्होंने अपनी पत्नी से बोला देखो माँ मुझे लेने आयी है !

इरफ़ान खान एक महान कलाकार थे अब हमारे साथ उनकी द्वारा की गई कुछ बेहतरीन अभिनय की फिल्म और उनकी यादे है!

 

we love you Irrfan sir

 

image copy:google.com