WORLD BEST STORY here you will find Health, Earning, Horror, Devotional, Bollywood, Innovation, Technology, and Offers Articles

Breaking

गुरुवार, मई 21, 2020

BOLLYWOOD NEWS

सारा अली खान ने लिया बॉलीवुड दिगज्जो से पन्गा 

अभिनेत्री सारा अली खान फिल्मो में आने से पहले ही फेमस हो गयी है सोशल मिडिया पर सारा अली खान तो छाई है ही साथ ही बॉलीवुड के दिग्गज स्टारों के साथ टशन भी ले लिया है कई फिल्म मेकर उन्हें लेकर फिल्म बनाना चाहते थे पर सारा अली खान ने मना कर दिया सलमान खान,ऋतिक रोशन,सनी देओल,कारन जोहर जो सारा अली खान के साथ काम करना चाहते थे ऐसे में सवाल उठता है की इन सभी दिग्गजों को नाराज कर क्या सारा बॉलीवुड में टीकी रह सकती है.सलमान खान चाहते थे की सारा अली खान उनकी बहन अर्पिता के पति आयुष के साथ बॉलीवुड में देबउँ करे पर सारा ने मना कर दिया सलमान इस बात से काफी नाराज है इसी तरह सनी देओल चाहते थे की सारा अली खान उनकी बेटे करन देओल के साथ बॉलीवुड में एंट्री करे पर सारा ने उन्हें भी मना कर दिया सारा की माँ अमृता सिंह ने भी बेताब फिल्म में सनी देओल के साथ देबउँ किया था ऐसे में अगर सारा कारन के साथ आती तो उस फिल्म की बात ही कुछ और होती और सारा अली खान ने करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में भी इस लिए मना कर दी क्योकि उस फिल्म में २ अभिनेत्रियां थी सारा फिल्म में सोलो देबउँ करना चाहती थी.आमिर खान को लगता था की सारा अली खान ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के लिए बिलकुल परफेक्ट है पर यहाँ भी दो अभिनेत्रियों के कारन सारा ने फिल्म करने से मना कर दिया खबर ये भी आई थी की ऋतिक रोशन के साथ सारा अली खान बॉलीवुड में एंट्री करेंगी पर यहाँ भी बात नहीं बनी|


सलमान खान ने रेमो के साथ काम करने से किया इंकार 

बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान अपने नई फिल्म भारत की सूटिंग में काफी व्यस्त है हाल ही में चल रही खबरों की माने तो रेस ३ फिल्म के डाइरेक्टर रेमो डिसूजा से सलमान खान काफी नाराज है उनकी नाराजगी की वजह रेमो का एक इंटरविउ है जिसमे उन्होंने सलमान द्वारा स्क्रिप्ट और कैरेक्टर में बदलाव को फिल्म की कमजोरी बतलाया था रेमो ने कहा था की सूटिंग के दौरान ही फिल्म में काफी बदलाव किये जा रहे थे जिनकी वजह से स्क्रिप्ट काफी बदल गई और फिल्म को काफी नुक्सान पंहुचा रेमो का कहना था की पहले फिल्म के सारे किरदार ग्रे शेड के थे पर सलमान खान के आने के बाद फिल्म में काफी बदलाव किये गए इस बयां से ये समझा गया की रेमो ने फिल्म के ख़राब होने का सारा टेका सलमान खान पर फोड़ दिया इस बात को लेकर सलमान खान की नाराजगी इस कदर है की फिल्म रेस ४ में सलमान ने रेमो के साथ काम करने से मना कर दिया है हलाकि इस फिल्म को लेकर न तो सलमान ने कोई हिंट दिया है ना तो इस फिल्म को बनाने वालो ने ऐसे में इस खबर में कितनी सच्चाई है ये कह पाना मुश्किल है|


मलाइका और अर्जुन आये सामने 

एक्टर्स मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर के डेटिंग की खबरे काफ़ी समय से चर्चे में है पर क्या वो समय आ गया है की दोनों खुल कर सामने आने लगे है
हाल ही में एक्टर्स मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर को जल्द ही एक साथ एक फैशन इवेंट पर देखा गया था उसके बाद से ही इनके बीच बढ़ती नजदीकियों खबरे फिर से फैलने लगी थी ऐसा कहा जा रहा है की ये दोनों अपने रिश्ते को जल्द ही एक्सेप्ट कर सकते है.ये कह पाना  बहुत मुश्किल है की अरबाज़ और मलाइका का तलाक क्यों हुआ था उधर अरबाज़ खान की बात करे तो वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके है तो अब इस बात का काफी लोगो को इंतज़ार है की कब मलाइका भी अपने लाइफ में आगे बढ़ेंगी| पर आपको ये भी बता दे की मलाइका और अरबाज़ के तलाक की वजह कही न कही अर्जुन को माना जाता है बॉलीवुड की हवाओ में अफवाहे ऐसे घुली होती है की ये बता पाना बहोत मुश्किल है की क्या सच है और क्या झूट.कहा जाता है की ये सब तब शुरू हुआ जब अर्जुन कपूर सलमान खान से ट्रेनिंग ले रहे थे साथ ही अर्पिता खान को डेट भी कर रहे थे लेकिन अर्जुन ने अर्पिता को अर्पिता की भाभी मलाइका के लिए धोका दिया और उस वक्त अर्पिता बहुत टूट चुकी थी उधर अरबाज़ को जब ये बात पता चली उन्होंने तुरंत ये बात सलमान को बताई उसके बाद फिर खान परिवार में हंगामा मच गया और अर्जुन की खान परिवार में एंट्री हमेशा के लिए बंद हो गई और अर्जुन कपूर को धमकाया भी गया की वे फिर से मलाइका के आप पास भी ना भटके फिर मलाइका और अरबाज़ के रोज झगडे होने लगे और अंत में मलाइका अरबाज़ से अलग हो गई उसके बाद तो मलाइका और अर्जुन के डेटिंग की खबरों लगातार छाई रही दोनों चुप कर मिलने लगे पर काफी पब्लिकली सामने नहीं आते कहा तो ये भी जगह है की बोनी कपूर भी मलाइका और अर्जुन के रिलेशनशिप से खुस है|



दीपिका को मिला बेहतरीन तोहफा 

दीपिका पादुकोण को एक प्यारा सा डायमंड का सेट मिला है जी नहीं ये सेट रणवीर सिंह ने नहीं बल्कि उनके माता पिता ने उन्हें दिया है रणवीर दीपिका कुछ दिनों पहले अपना हॉलीडे एन्जॉय करके हिन्दुस्तान वापस आये आये है दोनों ही वहां अपनी अपनी फॅमिली के साथ मौजूद थे बताया जारहा है की रणवीर की फॅमिली ने दीपिका को एक्सेप्ट कर लिया है उसी वजह से उन्होंने दीपिका को एक तोहफा दिया है एक डायमंड सेट हलाकि जब वे छुट्टी पर थे तो अटकले लगाए जा रहे थे की ये दोनों सगाई कर के वापस आएंगे पर ऐसा नहीं हुआ दोनों की सगाई की खबर झूटी निकली साथ ही दोनों ने भविष्य का कोई प्लान किसी से शेयर नहीं किया पर पद्मावत रिलीज होने के बाद दोनों ने ये बात तो कुबूल कर ली है की वे जल्द शादी कर रहे है|


imagecopyright:google.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.