करिश्मा कपूर
खिलखिलाती हंसी गोरा रंग और चेहरे पर चमक बॉलीवुड की खूबसूरत एक्टर कपूर खानदान की लाड़ली करिश्मा कपूर एक ऐसा नाम जिसने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मे दी करिश्मा कपूर का नाम टॉप हीरोइनों में गिना जाता है उन्होंने अपनी शादी के बाद फ़िल्मी दुनिआ को अलविदा कह दिया था पर तलाक के बाद उन्होंने डेंजेरॉस इश्क से कम बैक किया पर यह फिल्म पूरी तरह फ्लॉप हो गई
करिश्मा कपूर का जन्म २५ जून १९७४ को हुआ था करिश्मा कपूर एक ऐसे खानदान की बेटी है जिसका रुतबा बरसो से चला आरहा है करिश्मा कपूर की माँ का नाम बबिता है जो अपने समय में एक हिट अभिनेत्री रह चुकी है और उनके पिता रणधीर कपूर भी एक सुपर हिट हीरो थे करिश्मा की छोटी बहन करीना कपूर भी आज के समय की टॉप हीरोइनों में एक है.
करिश्मा कपूर ने बहुत छोटी उम्र से ही बॉलीवुड में देबऊ किया जब वे सिर्फ १५ साल की थी तब उनकी पहली फिल्म प्रेम कैदी रिलीज़ हुई थी करिश्मा अपने एक्टिंग को लेकर इतना सिरियस थी की वे ६टी क्लास के बाद स्कूल जाना बंद कर दी थी.
जहा कपूर खानदान में बेटिओ और बहुओ को फिल्मो में काम करना माना था वही करिश्मा कपूर ने इसे तोड़ दिया करिश्मा की माँ बबिता जी ने रणधीर कपूर से शादी के बाद फिल्मो में काम करना बंद कर दिया था.
करिश्मा की पहली फिल्म प्रेम कैदी थी जिसमे उनके साथ नजर आये थे साऊथ के हीरो हरीश कुमार इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को बहुत सराहा गया पर इस फिल्म से आगे कई फिल्मो तक करिश्मा की लुक को लेकर काफी मजाक बनाया गया कभी उन्हें लेडी रणधीर कपूर कहा गया तो कभी ये कहा गया की वो लड़के जैसी दिखती है यह तक की शुरुआती दौर में करिश्मा कपूर की ड्रेसिंग सेन्स और मेकप दोनों बहुत ही ख़राब हुआ करता था कई बार मीडिया में भी ये सब बाते छपती रहती थी.
करिश्मा की कई फिल्मो के फ्लॉप हो जाने से करिश्मा इस कदर उदास हो जाती थी की वे रात रात भर रोटी रह जाती थी यहाँ तक की करिश्मा को चुप कराते कराते करिश्मा की माँ बबिता भी रोने लगती थी यहाँ तक घर में कोई खाना भी नही खाता था करीना भी उस समय बहुत छोटी थी फिर भी वे बहन का हौशला बढाती रहती थी.धर्मेंद्र करिश्मा कपूर को अपने बेटे बॉबी देवोल के साथ लॉन्च करना चाहते थे पर करिश्मा का फ्लॉप करियर देख कर उन्होंने अपना यह इरादा बदल दिया.१९९४ को करिश्मा कपूर की फिल्म राजा बाबू आई जिसमे उन्होंने गोविंदा के साथ नजर आई ये फिल्म काफी हिट हुई बस इस फिल्म से लोगो ने करिश्मा को नोटिस करना शुरू करना कर दिया फिर उसके बाद १९९६ में राजा हिन्दुस्तानी ने करिश्मा कपूर को बुलंदियों पर बिठा दिया इस फिल्म में करिश्मा बेहद खूबसूरत दिखी और यह फिल्म बहुत बड़ी हिट थी राजा बाबू में जहा गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई वही राजा हिन्दुस्तानी में भी आमिर के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई फिल्म राजा हिन्दुस्तानी में आमिर के साथ करिश्मा का एक किसिंग सीन भी दर्शया गया जिसको लेकर वह काफी चर्चे में रही.
करिश्मा ने उस दौर के कई हीरो जैसे सलमान,आमिर,शाहरुख,सनी देवोल,गोविंदा यहाँ तक की उन्होंने एक फिल्म पोलिस ऑफिसर आई जिसमे उन्होंने जैकी श्रॉप के साथ काम किया जिसके बारे में करिश्मा कपूर के चाचा ऋषि कपूर ने कहा की जैकी श्रॉप इस फिल्म में करिश्मा के अंकल लग रहे है ये फिल्म फ्लॉप थी इसके बाद करिश्मा की जाग्रति आई ये फिल्म भी फ्लॉप रही.
करिश्मा का निक नेम लोलो है करिश्मा की नानी का नाम लोलो ब्रिगाडा था यही से बबिता जी ने करिश्मा का नाम लोलो रखा
उस समय के फिल्मो में हीरोइनों के लिए कुछ ख़ास करने को नहीं होता था इसलिए करिश्मा को जो भी फिल्मे मिलती गई वे साइन करती गई यु तो करिश्मा अपने लुक को लेकर काफी आलोचना झेलती थी पर उन्हें अपने फिल्म में साइन करने के लिए निर्माताओं की लाइन लगी रहती थी वो इस लिए कयूकि उनके साथ कपूर खानदान का नाम जुड़ा था .जबसे उनकी फिल्म राजा हिन्दुस्तानी हिट हुई उनके करियर को एक नै पहचान मिली इस फिल्म को पहले ऐश्वर्या राय करने वाली थी लेकिन बाद में उन्हें हटा कर करिश्मा को ले लिया गया.
डेविड धवन करिश्मा को खुद के लिए बहुत लक्की मानते है कयूकि डेविड के साथ करिश्मा ने काफी फिल्मे की जैसे बीवी नो.१,राजा बाबू.अंदाज,कुली नो.१,जुड़वाँ,हीरो नो.१ आदि जिसमे से ज्यादातर फिल्म हिट रही.
जुबेदा,दिल तो पागल है,फ़िज़ा जैसी फिल्मो में उनका रोल काफी सराहा गया और इसके लिए उन्हें फिल्म फियर अवार्ड भी मिला फिल्म दिल तो पागल है में शाहरुख और माधुरी दीक्षित के साथ करिश्मा का छोटा रा रोल रहा पर फिर भी इस फिल्म में उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी.जुवैदा फिल्म में उनके एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई पर इस फिल्म के लिए उन्हें अवार्ड भी मिला और उन्हें कई अवार्ड भी मिले साल २००२ में करिश्मा कपूर की और अभिषेक बच्चन की सगाई हो गई करीना कपूर अभिषेक बच्चन को जीजा तक बुलाने लगी थी पर बताय जाता है करिश्मा की माँ बबिता ने अभिषेक से उनकी कमाई के बारे में पूछ दिया था जिसकी वजह से बच्चन परिवार बेहद नाराज हो गया धीरे धीरे नाराजगी बढ़ गई और यह रिस्ता होने से पहले ही टूट गया २००३ में करिश्मा ने एक बिजनेश मैन संजय कपूर से की जिसके बाद करिश्मा को एक बेटी समायरा और एक बेटा कियान है पर शादी के कुछ सालो बाद ही इस रिश्ते में खटास आगयी और बहोत कोसिसो के बाद भी यह रिस्ता टूट गया और दोनों में २०१६ में तलाक हो गया.
ट्विंकल खन्ना
टीना खन्ना जिन्हे हम प्यार से ट्विंकल कह के पुकारते है टीना का जन्म २९ दिसंबर १९७४ में हुआ था ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के सुपर स्टार राजेश खन्ना और टॉप हीरोइन डिंपल खन्ना की बेटी है ट्विंकल खन्ना और राजेश खन्ना का जन्म दिन एक दिन है ट्विंकल खन्ना उसी दिन पैदा हुई थी जिस दिन उनके पिता राजेश खन्ना का जन्म हुआ था.ट्विंकल खन्ना पढाई में बहुत तेज थी इनकी पढाई लिखाई हुई नई हेरा हाई स्कूल पंचगढ़ी में ये बचपन में काफी मोटी थी.ट्विंकल खन्ना जब सिर्फ १० साल की थी तब इनके माँ बाप एक दूसरे से अलग हो गए और बच्चे माँ डिंपल खन्ना के साथ रहने लगे माँ बाप का अलग होना ये ट्विंकल खन्ना के लिए बहुत बढ़ा धक्का था जब वे पिता राजेश खन्ना के साथ थी तब वे बढ़ी बढ़ी गाड़ियों में घुमा करती थी और जब वे अपनी नानी के घर रहने लगी तब उन्हें गरीबी का सामना करना पढ़ा यहाँ तक की जमीं पर गद्दे बिछा कर सोना पड़ता था कहा जाता है की जब ट्विंकल खन्ना को अपनी पहली फिल्म से जब पहला चेक मिला था तब उन्होंने अपनी पहली कार ली थी उससे पहले ये लोकल ट्रेन से सफर किया करती थी.
चुकी ट्विंकल खन्ना पढ़ने में बहुत तेज थी तो एक बार एक लड़के को मैथ के पेपर में अपनी अन्सर शीट दिखा रही थी तब टीचर ने इन्हे पकड़ लिया था लेकिन वो जनता था की वे राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी है इसलिए इन्हे वार्निंग देकर छोड़ दिया.
ट्विंकल बचपन से ही रइटर बनना चाहती थी माता पिता के अगल होने का बहुत गहरा असर हुआ था इनपर इन्होने ये भी सोचा था की वे चार्टर एकाउंटिंग करेंगी क्युकी ट्विंकल पढ़ने में बहुत अच्छी थी पर इनकी माँ डिंपल इन्हे एक अभिनेत्री बनाना चाहती थी.
ट्विंकल खन्ना को पहली बार धर्मेंद्र जी ने लॉन्च किया अपने बेटे बॉबी देवोल के साथ फिल्म बरसात में ये फिल्म काफी हिट हुई इस फिल्म के लिए ट्विंकल खन्ना को फिल्म फियर अवार्ड भी मिला फिर इन्होने कई फिल्मे की जैसे जान,दिल तेरा दीवाना आदि
एक फोटो शूट के दौरान इनकी मुलाकात राजीव भाटिया से हुई जो आगे जाकर अक्छय कुमार बने उस समय कोई अंदाजा नहीं लगा सकता था के ये दोनों आगे जाकर मिया बीवी बन जायेंगे
धीरे धीरे ट्विंकल खन्ना फिल्मो से दूर होती चली गई और इन्होने इंटीरियर डिज़ाइन का काम शुरू कर दिया बड़ी बड़ी हीरोइनों के घर इन्होने डिज़ाइन किये और ये आगे जाकर फिल्म प्रोडूसर बानी और एक रइटर.
ट्विंकल खन्ना की शादी अक्छय कुमार से हुई.अक्छय कुमार और ट्विंकल खन्ना एक दूसरे को बेहद पसंद करते थे धीरे धीरे ये पसंद मोहब्बत में बदल गई और इन दोनों ने शादी कर ली इन दोनों के दो बच्चे है बेटा आरव और बेटी नितारा.
काजोल
काजोल एक भारतीय सिनेमा की एक ऐसी जबरदस्द और बेहतरीन अभिनेत्री है जिसने नए कृतिमान स्थापित किये अभिनेत्री क्या होती है उसके नए आयाम दुनिया के सामने रखे.काजोल का जन्म ५ अगस्त १९७४ में हुआ काजोल के पिता फिल्म डायरेक्टर सोमू मुखर्जी और माँ तनूजा अपने समय की मशहूर अभिनेत्री थी काजोल समर्थ मुखर्जी परिवार से ताल्लुक रखती है और ये जाहिर सी बात है फिल्म इंडस्ट्री को इन्होने बहोत करीब से देखा बचपन में काजोल बहुत शरारते करती थी और बहोत जिद्दी भी थी ये जब बहुत छोटी थी तभी इन के माता पिता एक दूसरे अगल हो गए थे पर इसकी वजह से इनपर कोई बुरा असर न हुआ काजोल की शुरुआती पढाई संत. जोशेफ कान्वेंट पंचगढ़ी में हुई काजोल की पहली फिल्म बेखुदी थी तब उनकी उम्र बहुत छोटी थी इस फिल्म में इनके साथ थे कमल शदाना ये फिल्म कुछ खास नहीं चली पर इस फिल्म में काजोल की बहुत तारीफ हुई उसके बाद १९९३ में अब्बास मस्तान की फिल्म बाज़ीगर आई जो बहुत बड़ी हिट थी इस फिल्म ने खुद हिट होने के साथ तीन स्टार बना दिए शाहरुख़ खान,काजोल और शिल्पा शेट्टी.काजोल और शाहरुख़ खान की जोड़ी दर्शको ने बहुत पसंद की गई इन दोनों की एक और फिल्म देल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे इस फिल्म के चर्चे आज भी होते है इस फिल्म के बाद इनकी जोड़ी को राज कपूर और नरगिस के जोड़ी के सामान माना जाने लगा था फिल्म कुछ कुछ होता या दुसमन या कोई रोमांटिक रोल हो या चुलबुली लड़की रोल हो या फिर माँ का किरदार हर रोल में काजोल ने यह सबूत कर दिया के वो सबसे हैट के अभिनेत्री है एक तरफ इनकी करियर उचाईयो को छू रहा था इन्हे कई फिल्म फियर अवार्ड मिले दूसरी तरफ इनकी जिंदगी में अजय देवगन आये ये दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे अजय देवगन खुद एक बहुत बढे स्टार है २४ फरवरी १९९९ को इन दोनों ने शादी कर ली शादी महारास्ट्रियन तौर तरीको से हुई थी उस समय काजोल टॉप की हीरोइन थी बहोत लोगो ने ये भी कहा की काजोल को अभी शादी नहीं करनी चाहिए थी पर काजोल आगे बढ़ती रही अजय देवगन ने भी इनका खूब साथ दिया तब ये बाते भी आने लगी की काजोल अब सायद फिल्मो में काम नहीं करेंगी.
२००३ को काजोल ने अपनी बेटी नाएशा को जन्म दिया उसके ७ साल बाद उन्होंने अपने बेटे युग को जन्म दिया परिवार के साथ वक्त बिताना पति का साथ निभाना और साथ साथ सशक्त अभिनय करना ये कोई मामूली बात नहीं था चाहे वो फिल्म किसी भी हीरो के साथ हो हर फिल्म में इन्होने बखूबी काम किया नए दौर की अभिनेत्रियों में काजोल एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्हे सम्पूर्ण अभिनेत्री कहा जाता है|
imagecopyright:google.com



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.